+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
Sport

भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का रास्ता साफ

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के स्टे का फैसला पलट दिया

रांची। भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय महासंघ के चुनाव पर हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट के स्टे का फैसला पलट दिया है। हाईकोर्ट ने 12 अगस्त को हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका पर स्टे लगाया था। उसके बाद समय पर चुनाव न होने के कारण यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग को सस्पेंड कर दिया था। तब भारतीय कुश्ती महासंघ सस्पेंड है। 12 अगस्त को भारतीय ओलिंपिक कमेटी की देखरेख में भारतीय कुश्ती संघ के चुनाव होने वाले थे। चुनाव से ठीक पहले हरियाणा रेसलिंग एसोसिएशन की याचिका पर हरियाणा और पंजाब हाईकोर्ट ने चुनावों पर स्टे लगा दिया। स्टे से पहले, भारतीय कुश्ती महासंघ के उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी हो चुकी थी। अध्यक्ष पद के लिए अनीता श्योराण और संजय सिंह मैदान में थे। संजय सिंह बृजभूषण के करीबी हैं, जबकि अनीता श्योराण महिला पहलवानों के यौन शोषण के मामले में बृजभूषण के खिलाफ गवाह भी हैं।

Leave a Response