

रांची। रांची में खेल के प्रति दीवानगी बच्चों से लेकर बड़ों तक में रहती है। रांची शहर या इससे सटे गांव में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी व अन्य खेल को लेकर काफी क्रेज है। लेकिन इन खेलों के अच्छे समान बहुत ही कम सपोर्ट्स शॉप पर मिलते हैं। राजा स्पोर्ट्स क्लब बरियातू के ऑनर व फुटबॉल कोच वसीम खान ने खिलाड़ियों को खेल के बेहतरीन समान मुहैया कराने को लेकर रविवार को राजा कॉम्पलेक्स में राजा स्पोर्ट्स शॉप उद्घाटन किया। शॉप का उद्घाटन मो. नसीम खान ने फीता काटकर किया। इस दौरान शहर के कई गणमान्य लोगों के साथ-साथ खिलाड़ियों का हुजूम उमड़ा। राजा स्पोर्ट्स में खिलाड़ियों के लिए बहुत ही किफायती दाम में खेल के समान उपलब्ध कराए गए हैं। यहां फुटबॉल व क्रिकेट के सारे किट उपलब्ध है। साथ ही कैरम, बैडमिंटन, हॉकी स्टीक व अन्य खेल के भी समान बहुत ही कम दम में दिया जा रहा है। राजा स्पोर्ट्स के ऑनर वसीम खान ने बताया कि यह शॉप पूरी तरह से खिलाड़ियों के लिए है। यहां बहुत ही कम दामों में खेल के समान उपलब्ध कराए जा रहे हैं। खासकर फुटबॉल के एक से बढ़कर एक जर्सी का सेट व बूट यहां मिलेगा। क्रिकेट के भी सारे समान यहां है। इस मौके पर आजसू विधायक सुदेश महतो के पीए हिमांशु, मोहसिन खान, रेफरी फरीद खान, एजी के फुटबॉलर मकसूद आलम, पूर्व फुटबॉलर जहांगिर आलम, राजेश अग्रवाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे।