+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
News

26 जनवरी : इंदिरा नगर में प्रोफेशनल कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह ने झंडोत्तोलन किया

Share the post

रांची. 26 जनवरी कांके रोड स्थित इंदिरा नगर में प्रोफेशनल कांग्रेस की पूर्व सचिव मीनाक्षी सिंह द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। इस अवसर पर प्रोफेशनल मीनाक्षी सिंह ने कहा कि एक गर्वित भारतीय बनने के लिए बड़े-बड़े कामों को करने की जरूरत नहीं है, ब्लकि इसे अर्थपूर्ण योगदानों से भी शुरू किया जा सकता है। उन्होंने उपस्थित बच्चों व लोगों को आग्रह कर कहा कि अपने आस पास सफाई रखें, स्थानीय व्यापारों का समर्थन करें, जरूरतमंदों की मदद करें व अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ईमानदारी और दयालुता बनाए रखें। इस अवसर पर रेखा सिंह, संदीप नागपाल, रंजीत सिसोदिया, रश्मि सिंह, अंकुर अनिल,रवि चौधरी, हेमन्त सहाय, अशोक पांडे, रश्मी चौधरी, आरके चौधरी, आलोक कुमार सिन्हा, दीपक चौधरी, मृदुला चौधरी, सुभाष झुनझुनवाला, _सुधा झुनझुनवाला, प्रेम लता चौधरी, अनिल कुमार सिंह आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Response