+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

हरियाणा में अब 5 अक्टूबर को वोटिंग | 8 अक्टूबर को जेएंडके व हरियाणा के नतीजे आएंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए तारीख बदल दी गई है। हरियाणा में अब 1 अक्टूबर की बजाय 5 अक्टूबर को मतदान होगा। जबकि वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी। बीजेपी और इनेलो ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तारीख बदलने की मांग की थी। चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों की मांगों पर विचार करते हुए वोटिंग की तारीख बदल दी। चुनाव आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर में मतदान की तारीख नहीं बदली है। लेकिन हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में वोटों की गिनती एक साथ 8 अक्टूबर को होगी। जम्मू-कश्मीर में नामांकन की तारीख पूर्ववत ही रहेंगी। उनमें कोई बदलवा नहीं हुआ है। वहां पर तीसरे चरण का मतदान भी पहले की तरह एक अक्टूबर को ही होगा। हरियाणा में नोटिफिकेशन 5 सितंबर को जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 13 सितंबर को की जाएगी। 16 सितंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। 

क्यों बदली गई तारीख

निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखते हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव अब 1 अक्टूबर के बजाय 5 अक्टूबर को होंगे। चुनाव आयोग ने यह निर्णय बिश्नोई समुदाय के मतदान अधिकारों और परंपराओं का सम्मान करने के लिए लिया गया है। इस साल असोज उत्सव 2 अक्टूबर को होगा। सिरसा, फतेहाबाद और हिसार में रहने वाले हजारों बिश्नोई परिवार मतदान के दिन राजस्थान की यात्रा करेंगे, जिससे उन्हें अपने मतदान के अधिकार से वंचित होना पड़ता।

Leave a Response