+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsCrime

रांची के अब हर मोहल्ले पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर | प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन : अपराधियों के खिलाफ होगी चौतरफा कार्रवाई

रांची। शहर के प्रत्येक मोहल्ला को बीट में विभाजित कर प्रत्येक बीट के लिए प्रभारी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किए जाएंगे। उस बीट पर अपराध नियंत्रण की दृष्टि से आसूचना संकलन, कारगर गश्ती सुनिश्चित कराना बीट पुलिस पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी। इस हेतु सभी थाना प्रभारियों को तीन दिन के अंदर बीट सिस्टम चालू करने का निर्देश दिया गया है। रविवार को एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान यह प्लान बनाकर धरातल पर उतारने की जिम्मेवारी अधिकारियों को दी। बैठक में जिले के सभी थाना के थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी, अंचल निरीक्षक, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी / पुलिस उपाधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक, रांची (ग्रामीण व नगर) उपस्थित रहे। अपराध नियंत्रण के अलावे स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव-2024 संपन्न कराना गोष्ठी का मुख्य विषय वस्तु रहा।

ग्रामीण क्षेत्रों में एक पुलिस नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा

ग्रामीण क्षेत्र के थानों में 2-3 पंचायतों को मिलाकर एक पुलिस नोडल पदाधिकारी बनाया जाएगा, जिसका कार्य स्थानीय जनप्रतिनिधि से सम्पर्क रखना, असूचना संकलन तथा अपराध नियंत्रण एवं उस क्षेत्र में सक्रिय अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी की जिम्मवारी होगी। अपराध नियंत्रण हेतु अपराधकर्मियों का डाटाबेस तैयार करने, फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध छापामारी, असमाजिक तत्वों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई, अवैध आग्नेयात्र, मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के विरूद्ध कारगर कार्रवाई, बेहतर अभियोजन एवं आरोपियों को सजा दिलाने हेतु गवाहों को ससमय न्यायालय में उपस्थापन का निर्देश दिया गया।

बेहतर एवं सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था

बेहतर एवं सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था संधारण करने हेतु सड़क पर अस्थाई अतिक्रमण को नगर निगम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। सामान्य अवधि के अतिरिक्त आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त अवैध नशीले पदार्थ एवं मादक पदार्थ के निर्माण एवं तस्करी के बिन्दु पर प्राप्त होने वाले जन शिकायत एवं आसूचना के आधार पर त्वरित अनुक्रिया / कार्रवाई हेतु गठित जिला नियंत्रण कक्ष (C.C.R.) के अन्तर्गत विशेष अनुक्रिया दल (Special response team) को प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

गश्ती को प्रभावकारी बनाने हेतु रात्रि गश्ती

गश्ती को प्रभावकारी बनाने हेतु रात्रि गश्ती के दौरान गश्ती दल को पंजी संधारित करने का निर्देश दिया गया, जिसमें गश्ती के दौरान चेकिंग का विवरणी अंकित किया जाएगा। गश्ती दल के उक्त कार्य का मॉनिटरिंग वरीय पदाधिकारियों के द्वारा किया जाएगा।

सोमवार से विशेष अभियान चलाया जाएगा

वारंटियों एवं फिरारियों की गिरफ्तारी के लिए तथा कुर्की के लिए कल से विशेष अभियान चलाया जाएगा। मार्च महीना में 30 अपराधियों को जिला बदर करने के लिए चिन्हित किया गया है जिसका प्रस्ताव एक सप्ताह के अन्दर उपायुक्त, रांची को भेजा जाएगा।

वाहनों की होगी सघन जांच

वाहनों की सघन जांच की जाएगी ताकि चोरी के वाहन का उपयोग न हो, इस लिए सभी वाहन मालिकों से अपील है कि वे अपने साथ आवश्यक कागजात अवश्य रखें। प्रत्येक सप्ताह रविवार को उपरोक्त निर्देशों की समीक्षा की जाएगी तथा लापरवाह एवं अक्षम पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response