शिमला मस्जिद विवाद में नया मोड़ : मस्जिद कमेटी खुद गिराएगी अवैध निर्माण
रांची। शिमला के संजौली क्षेत्र में एक मस्जिद के अवैध निर्माण पर मस्जिद कमेटी ने बड़ा निर्णय ले लिया है। नगर निगम के कमिश्नर के सामने मस्जिद कमेटी का अवैध निर्माण गिराने का प्रताव रखा। मस्जिद कमेटी ने कमिश्नर के सामने यह प्रस्ताव रखा की कमेटी ही अवैध निर्माण को गिराएगी। यानी मस्जिद पर हो रहे बवाल पर कमेटी ने पूरी तरह से विराम लगाने का पहल कर दिया। कमेटी ने नगर निगम में ज्ञापन सौंपकर कहा है कि मस्जिद के अवैध निर्माण को गिरा दिया जाए या फिर उसे सीज कर दिया जाए। शिमला की मस्जिद कमेटियों और वक्फ बोर्ड ने मिल बैठकर अवैध निर्माण हटाने का फैसला लिया। कमेटी ने माना कि मस्जिद में अवैध निर्माण किया गया है। कमेटी ने कहा कि जब तक कोर्ट का फैसला नहीं आ जाता है, तब तक इस मस्जिद को सीज कर दिया जाए। मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष लतीफ ने कहा कि हमसब भाईचारा के साथ यहां रहते हैं। बता दें कि बुधवार को पूरा संजौली मस्जिद में अवैध निर्माण को लेकर उबाल देखा गया था, इसको लेकर भारी प्रदर्शन भी हुआ था। 5 घंटे से ज्यादा स्थानीय लोग सड़कों पर मौजूद रहे। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हो गई। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग तक कर दी, लेकिन गुस्साए लोगों ने उसे भी तोड़ दिया था। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज किया था।