+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Latest Hindi News

Big Breaking: सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा- आयकर विभाग ने छापा मारा है ! मैं हर चीज का हिसाब दूंगा

Share the post

इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं

रांची- आयकर विभाग के छापे के बाद झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि आज जो हो रहा है वह मुझे दुखी करता है। Ani से बातचीत करते हुए धीरज साहू ने कहा कि मैं स्वीकार कर सकता हूं कि जो पैसा बरामद किया गया है वह मेरी फर्म का है. जो नकदी बरामद की गई है वह मेरी शराब फर्मों से संबंधित है, यह शराब की बिक्री से हुई कार्रवाई है. इस पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है. जैसा कि कहा जा रहा है. सारा पैसा मेरा नहीं है, यह मेरे परिवार और अन्य संबंधित फर्मों का है. आयकर विभाग ने अभी छापा मारा है, मैं हर चीज का हिसाब दूंगा.

Leave a Response