

1 अगस्त से शुरू होगा झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र, 7 तक चलेगा, 4 को पेश होगा प्रथम अनुपूरक बजट
रांची: झारखंड विधानसभा का षष्ठम मानसून सत्र 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। यह सत्र 7 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान विधानसभा केवल पांच दिन ही कार्य करेगी, क्योंकि 2 अगस्त (शनिवार) और 3 अगस्त (रविवार) को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। 11 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में इस सत्र के कार्यक्रम पर मुहर लगा दी गई है। इस सत्र में भी यह देखना दिलचस्प होगा कि किन मुद्दों पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस और खींचतान होती है। भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की स्थिति और रोजगार जैसे मुद्दों पर सदन में हंगामा होने की पूरी आशंका है।
सत्र का विस्तृत कार्यक्रम
- 1 अगस्त (शुक्रवार) – पहला दिन:
- सत्र के पहले दिन विधानसभा के अवकाश की अवधि में राज्यपाल द्वारा जारी किए गए अध्यादेशों की प्रमाणित प्रतियां सदन में रखी जाएंगी।
- इसके बाद शोक प्रस्ताव पारित होने के पश्चात कार्यवाही स्थगित कर दी जाएगी।
- 4 अगस्त (सोमवार) – दूसरा दिन
- प्रश्नकाल की कार्यवाही होगी।
- वित्तीय वर्ष 2025-26 का प्रथम अनुपूरक बजट सदन में पेश किया जाएगा।
- 5 अगस्त (मंगलवार) – तीसरा दिन
- प्रश्नकाल के बाद प्रथम अनुपूरक बजट के विवरणी पर सामान्य चर्चा होगी और उस पर मतदान किया जाएगा।
- इसके बाद संचित निधि से धन निकासी की अनुमति देने के लिए विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा और पारित किया जाएगा।
- 6 अगस्त (बुधवार) – चौथा दिन
- प्रश्नकाल के बाद राजकीय विधेयकों पर चर्चा होगी और अन्य राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे।
- 7 अगस्त (गुरुवार) – पांचवां एवं अंतिम दिन
- प्रश्नकाल के बाद शेष राजकीय विधेयकों और अन्य राजकीय कार्यों पर विचार होगा।
- इसके अलावा, गैर-सरकारी संकल्पों पर संबंधित विभागों के मंत्री अपना जवाब देंगे।
पिछले सत्र और इस बार की संभावनाएं
वर्ष 2024 में झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 26 जुलाई से शुरू हुआ था जो 2 अगस्त तक चला था। चुनावी वर्ष होने के कारण पिछले सत्र में विपक्ष ने भ्रष्टाचार और अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण संथाल परगना क्षेत्र में हो रहे जनसांख्यिकीय परिवर्तन जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की भरपूर कोशिश की थी।