

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से बी डिवीजन फुटबॉल लीग का आगाज रविवार से हटिया में हुआ। पहला मुकाबला जीटीएकस डार्क हार्स-ए व न्यू गिटिल पीड़ी के बीच खेला गया। मुकाबले में डार्क हार्स ने आसानी से मुकाबला 6-2 से जीत लिया। बी डिवीजन का पहला हैट्रिक डार्क हार्स के मंजीत दास ने अपने नाम किया। मंजीत दास ने 27वें, 47वें, 49 व 55वें मिनट में गोल किया। वहीं, गिटिल पीड़ी की तरफ से 32वें मिनट में राज तिर्की व 50वें मिनट में रवि कच्छप ने गोल मारा। दूसरा मुकाबला मिलन स्पोर्टिंग सिमलिया व एसएफसी दलादिली का गोल रहित पर समाप्त हुआ।
add a comment