लोकसभा चुनाव 2024 : दुमका से सीता सोरेन चतरा से कालीचरण और धनबाद से ढुल्लु महतो
रांची! भाजपा ने झारखंड के 3 लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर दिया है. जारी की प्रत्याशियों की सूची में चतरा से प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण सिंह, धनबाद से विद्यायक ढुल्लु महतो एवं दुमका से सीता सोरेन लोकसभा 2024 का चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ेंगे. पांचवी लिस्ट में बीजेपी ने 111 उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इस लिस्ट में उन्होंने दुमका से अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पहले वहां सुनील सोरेन उम्मीदवार थे, लेकिन अब उनका पत्ता कट गया है और अब वहां से सीता सोरेन को उम्मीदवार बनाया गया है. बीजेपी ने अपने 13 प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर दिए हैं. इससे पहले बीजेपी धनबाद और चतरा में राजपूत प्रत्याशियों पर अपना दांव लगाती थी. लेकिन इस बार 13 प्रत्याशियों में से एक भी राजपूत नहीं है.
add a comment