+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

लाइव गजल गायक सत्यम : हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह …

Share the post

रांची। झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गए हैं। झारखंड के कलाकार लोक गीत गाकर समां बाँधने के बाद हास्य का तड़का से रविंद्र सोनी ने लोगों को खूब हंसाया। इसके बाद गजल गायक कुमार सत्यम ने अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को मंत्र कर दिया। सत्यम ने शुरुआत गुलाम अली की फेमस ग़ज़ल हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह गाकर खूब वाहवाही लूटी। फिर मिक्स ग़ज़ल का तड़का डाला। इससे पहले झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं। थोड़े देर बाद सिंगर जावेद अली का जलवा आएगा।

Leave a Response