रांची। जेएससीए स्टेडियम में भारत व इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दाैरान हिंदी में कमेंट्री करने के लिए टीम इंडिया के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर व रवि शास्त्री आए हुए हैं। वे मैच के दौरान हिंदी में कमेंट्री कर रहे हैं। कमेंट्री करने के बाद बीच-बीच में लिटिल मास्टर गावस्कर कमेंट्री बॉक्स से बाहर निकलकर टहलते हैं। ऐसे में उन्हें देखने के लिए व उनके करीब जाने के लिए हर कोई बेताब रहता है। साथ में हर कोई फोटो भी खिंचवाना चाहता है। मीडिया एरिया रहने के कारण आमलोग का प्रवेश इस एरिया में बंद रहता है। क्योंकि इस एरिया में सिर्फ मीडिया का ही प्रवेश है। लेकिन खास लोग अंदर आ जाते हैं। मैच के दूसरे दिन यानी शनिवार को जब गावस्कर कमेंट्री बॉक्स के बाहर टहल रहे थे तो कुछ लोग उनसे मिले। साथ में फोटो खिंचवाए व बच्चों ने ऑटोग्राफ भी लिए। लिटिल मास्टर ने सबके साथ बड़े ही आराम से फोटो खिंचवाया व बच्चों को ऑटोग्राफ दिए। ऑटोग्राफ पाने के बाद बच्चे बहुत खुश नजर आए।
add a comment