झारखंड का मास्टर माइंड ठग | खुद को सीएम के सचिव का पीए बताकर आईएएस-थानेदार को भी शिकार बनाया
रांची। झारखंड का मास्टर माइंड ठग रवि वर्मा लालपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अब वह जेल की हवा खा रहा है। यह शातिर ठग वीवीआईपी का पीए बनकर कई लोगों को चूना लगाया। यह ठग आईएएस से लेकर थानेदार को भी अपना शिकार बनाया। इस शातिर ने कई लोगों से नौकरी के नाम पर ठगी की। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव आईएएस अधिकारी विनय चौबे का पीए बनकर लोगों से पैसे ऐंठने वाले को लालपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार ठग रवि वर्मा ने खुद को विनय चौबे का पीए बता कर दर्जनों लोगों से पैसे भी लिए। रवि वर्मा उस वक्त पकड़ा गया जब उसने लालपुर की थानेदार ममता कुमारी को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा था। लेकिन ममता कुमारी ने पैसे देने से इनकार कर दी। इस पर आरोपी ने उसे शोकॉज करने तक की धमकी दे डाली। जब इस मामले की गहनता से पड़ताल की गई और रवि वर्मा की जानकारी खंगाली गई तो पता चला कि वो नगर विकास सचिव का पीए नहीं बल्कि एक ठग है। रविवार को लालपुर पुलिस ने रवि वर्मा को मोरहाबादी इलाके से गिरफ्तार किया। रवि मूल रूप से लोहरदगा जिला का रहने वाला है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि नगर विकास सचिव का धौंस दिखाकर उसने आईएएस ऑफिसर समेत कई अन्य अधिकारियों से लाखों की ठगी कर चुका है। साथ ही नौकरी दिलाने के नाम पर कई युवक-युवतियों से पैसे लिए है। इतना ही नहीं जिस किराए के मकान में आरोपी रहता था, उस मकान मालिक की पुत्री को भी रवि वर्मा ने ठगा। आरोपी ने मकान मालिक की बेटी को सचिवालय मे जॉब दिलाने के नाम पर उससे एक लाख से अधिक की रकम ऐंठ लिया।