रांची। पूरे भारतवर्ष में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आकर कई लोगों से धोखाधड़ी किया जा रहा है। कई तरह का झांसा देकर पैसे भी ले लिए जा रहे हैं। पैसे लेने के बाद भी उनका काम नहीं हो रहा। लोगों को समझ में नहीं आ रहा है की इसका समाधान कैसे निकलेगा। सरकार के पास धोखाधड़ी व इससे जुड़ी कई शिकायतें दर्ज की जा रही है। illegal digital lending application/part time job/investment applications से संबंधित बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज की जा रही है। अगर झारखंड में भी कोई व्यक्ति इन फ्रॉड का शिकार हुए है आैर उन्होंने अपनी शिकायतें कहीं दर्ज नहीं की है तो अविलंब इसकी शिकायत साइबर क्राइम, साइबर पुलिस आैर डीजी-सीआईडी के साथ-साथ नजदीकी थाना में करा सकते हैं।
यहां करें शिकायत
- साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 या www.tcybercrime.gov.in
- साइबर अपराध थाना, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची के ईमेल cyber@jhpolice.gov.in / या मोबाइल नंबर 9771432133 पर ईमेल या कॉल करके शिकायक दर्ज कराएं।
- अपने नजदीकी थाना या cyber cell/cyber crime police station में लिखित शिकायत करा सकते हैं.
- अगर इनके माध्यम से अपेक्षित कार्यवाई नहीं की जा रही है तो आप इसकी शिकायत ईमेल dh-cid@police.gov.in पर कर सकते हैं।
add a comment