+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, December 25, 2024
News

I.N.D.I.A की बैठक में पत्नी संग झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे मुंबई | बैठक में 28 दलों के 63 नेता पहुंच रहे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। एनडीए को 2024 के लोकसभा चुनाव में चुनौती देने के लिए बने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो दिवसीय बैठक आज से मुंबई में शुरू हो गई है। इसमें इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) गठबंधन के संयोजक का नाम तय करने के अलावा समन्वय समिति का गठन किए जाने की उम्मीद है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी संग मुंबई के हयात होटल अब से कुछ देर पहले पहुंचे। मुंबई में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक आज से होनी है। विपक्षी दलों के नेताओं का मुंबई पहुंचना शुरू हो गया है। बैठक में 28 दलों के 63 नेता पहुंच रहे हैं। बंगलुरु में आयोजित विपक्ष की दूसरी बैठक में 26 दल शामिल हुए थे। इस बैठक में दो और दल शामिल होने जा रहे हैं। विपक्षी दलों को इस बार पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की MPP पार्टी ने समर्थन दिया है। विपक्षी दलों की ये बैठक मुंबई के ग्रांड हयात होटल में आयोजित हो रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला करने के लिए बने गठबंधन की तीसरी बैठक है। इससे पहले जून में पटना में पहली बैठक हुई थी, जबकि दूसरी बैठक बेंगलुरु में जुलाई में हुई थी।

28 पार्टी के नेता बैठक में शामिल

जुलाई में बंगलुरु में विपक्षी गठबंधन की बैठक हुई थी। इस बैठक में 26 दल शामिल हुए थे। गठबंधन को ‘INDIA’ नाम दिया गया था। अब इस बैठक में एक और पार्टी पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया ने भी गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है। अब ‘INDIA’ गठबंधन में कांग्रेस, टीएमसी, शिवसेना (उद्धव गुट), एनसीपी (शरद पवार गुट), सीपीआई, सीपीआईएम, जदयू, डीएमके, आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, आरएलडी, सीपीआई (ML), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, केरल कांग्रेस (M), मनीथानेया मक्कल काची (MMK), एमडीएमके, वीसीके, आरएसपी, केरला कांग्रेस, केएमडीके, एआईएफबी, अपना दल कमेरावादी और पीसेंट एंड वर्कर पार्टी ऑफ इंडिया शामिल हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र का एक क्षेत्रीय दल और शामिल होगा। 

Leave a Response