झारखंड विधानसभा चुनाव : थम गया प्रचार का शोर ! पहले चरण के लिए 13 नवंबर को वोटिंग
43 सीटों पर 683 प्रत्याशी मैदान में
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 नवंबर 2024 को 43 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए व्यापक प्रबंध किए हैं. इसके तहत प्रत्येक मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बलों की तैनाती होगी. साथ ही सुरक्षा बलों के लिए प्रयुक्त पेट्रोलिंग गाड़ी और ईवीएम को ले जानेवाली गाड़ियां जीपीएस सिस्टम से लैस होगी. जिसकी आयोग और जिला मुख्यालय द्वारा मॉनिटर किया जाएगा.पहले चरण के लिए 13 नवंबर को सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हो जाएगी. 43 विधानसभा सीटों के 15 हजार 344 बूथों पर चुनाव मैदान में खड़े कुल 683 प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा. 1 करोड़ 37 लाख 10 हजार 717 वोटर मतदान करेंगे. पहले चरण में कुल वोटरों में 68 लाख 73 हजार 455 पुरुष, 68 लाख 36 हजार 959 महिला और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. यह जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं. मॉडल बूथ के अलावे सभी मतदान केंद्र से वेब कॉस्टिंग की सुविधा होगी. जिसके जरिए आयोग और जिला मुख्यालय कंट्रोल रुम से नजर रखी जायेगी.
18 हजार गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा
चुनावी समर में करीब 18 हजार गाड़ियों का इस्तेमाल हो रहा है. मतदान कार्य में लगाए गए इन गाड़ियों पर नजर रखने के लिए इसे हाइटेक रुप से तैयार किया गया है. चुनाव आयोग और जिला स्तर पर बने कंट्रोल रुम से इस पर नजर रखी जाएगी.13 नवंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव के लिए तैयार इन गाड़ियों के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने कहा कि इन गाड़ियों में लगे जीपीएस सिस्टम से ऑनलाइन कंट्रोल रुम से नजर रखी जाएगी. इन गाड़ियों में सेक्टर मजिस्ट्रेट से लेकर ईवीएम के साथ निर्वाचनकर्मी तक बैठे रहेंगे. इसके माध्यम से ईवीएम गाड़ियों की भी जानकारी आयोग को मिलता रहेगा.