

रांची। दक्षिण पूर्व रेलवे, रांची मंडल के नए मंडल रेल प्रबंधक (DRM) जसमीत सिंह बिंद्रा को बनाया गाय है। उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इससे पहले प्रदीप गुप्ता डीआरएम थे, जिनसे इन्होंने पदभार ग्रहण किया। बिंद्रा भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1996 बैच के अधिकारी हैं। उनके पास रेलवे एवं भारत सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने का अच्छा अनुभव हासिल है।इससे पहले वे दिल्ली स्थित उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक (पीएम) के रूप में कार्यरत रहे। जहां उन्होंने दूरगामी सिस्टम सुधार और नवाचारों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। जिससे पारदर्शिता, दक्षता और प्रभावशीलता में वृद्धि हुई, बिंद्रा ने कोयला मंत्रालय में निदेशक के रूप में कार्य किया। इस दौरान वह महानदी कोल फील्ड्स लिमिटेड एमसीएल और सिंगरेनी कोल कंपनी लिमिटेड एससीसीएल के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में भी शामिल रहे। वे रेलवे बोर्ड में निदेशक के रूप में भी कार्यरत रहे। बिंद्उरा को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। रेलवे बोर्ड में अपने कार्यकाल से पहले, उन्होंने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर, आद्रा और चक्रधरपुर मंडलों के परिचालन और वाणिज्यिक विभागों में विभिन्न पदों पर काम किए।