

रांची। लकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल 2025 के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु (RCB) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर शानदार शुरुआत की। घरेलू टीम KKR ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 174 रन का स्कोर खड़ा किया, लेकिन RCB ने बढ़िया पार्टनरशिप और आक्रामक बैटिंग से 19.2 (17-3) ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। RCB की जीत का श्रेय मुख्य रूप से विराट कोहली और फिल साल्ट के धमाकेदार प्रदर्शन को जाता है। कोहली, जो पिछले साल ऑरेंज कैप विजेता थे, ने इस सीजन में भी फॉर्म जारी रखते हुए 36 गेंदों में 59 रन की पारी खेली। वहीं, साल्ट ने 31 गेंदों में 56 रन की तूफानी पारी से टीम को पावरप्ले (6 ओवर) में ही 80 रन तक पहुंचा दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 95 रन की नींव रखी, जिसके बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 34 रन की तेज़ पारी खेलकर मैच को और आसान बना दिया। अंत में लियाम लिविंगस्टोन ने स्पेंसर जॉनसन की गेंद पर विजयी छक्का जड़कर RCB को जीत दिलाई। RCB के क्रुणाल पांडेय (29-3) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
कोहली ने बनाया नया मीलस्टोन
इस मैच के दौरान विराट कोहली ने KKR के खिलाफ अपने 33वें मैच में 1000 रन पूरे कर एक नया रिकॉर्ड बनाया। हालांकि, आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज़्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अभी भी डेविड वॉर्नर (1134 रन vs पंजाब किंग्स) के पास ही है।
KKR की गेंदबाज़ी फिर रही फीकी
KKR की ओर से गेंदबाज़ी में केवल सुनील नरेन (1/28), वैभव अरोड़ा (1/32), और वरुण चक्रवर्ती (1/35) ही विकेट ले पाए। बाकी गेंदबाज 10 से अधिक की इकॉनमी रेट के साथ महंगे साबित हुए। टीम की कमजोर बॉलिंग और RCB के बल्लेबाजों के आगे कोई रणनीति न चल सकी, जिससे मैच का पासा पलट गया। इस जीत के साथ RCB ने सीजन में अपना दबदबा कायम करने का संकेत दे दिया है।
सक्षिप्त स्कोर : कोलकाता- 174-8 (20), अजिंक्य रहाणे 56, सुनील नरेन 44, रघुवंशी 30 रन। क्रुणाल पांडेय 29-3 विकेट। बंगलुरु- 177-3 (16.2), विराट कोहली नाबाद 59, फिल साल्ट 56 रन।