IPL 2024 : जोस बटलर ने छक्का मारकर राजस्थान को जिताया | शतक भी पूरा किया | कोहली का शतक बेकार गया
रांची। IPL 2024 के 19वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बगलुरू को 6 विकेट से हराकर लगातार चौथी जीत दर्ज। वहीं, बंगलुरू की टीम लगातार चौथी मैच हारी। इस मैच में दोनों ओर से शतक लगे। राजस्थान ने अपने होम ग्राउंड में यह यादगार मैच जीता। बंगलुरू की ओर से पहले विराट कोहली ने 113 रनों की पारी खेली। लेकिन जोस बटलर ने राजस्थान के लिए नाबाद 100 रन बनाकर टीम को एक बड़ी जीत दिला दी। जोस बटलर की इस पारी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी बनाया। बंगलुरू ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 183 रनों का स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस व विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 125 रनों की बड़ी साझेदारी की। कप्तान 44 रन बनाकर आउट हुए। अंत तक विराट विकेट में जमे रहे व शतक बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने 72 गेंदों का सामना कर 12 चौका व 4 छक्का लगाया। चहल ने 2 व बर्गर ने एक विकेट हासिल किए।
बटलर व संजू की बड़ी साझेदारी ने बंगलुरू को हराया
184 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान टीम को बड़ा झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में मिला। जायसवाल 0 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद जोस बटलर व कप्तान संजू सैमसन ने जमकर बल्लेबाजी करना शुरू किया। दोनों ने दूसरे विकेट के साझेदारी में 148 रन बनाए। संजू सैमसन 69 रन बनाकर आउट हुए। एक छोर पर बटलर गेंदबाजों की धुनाई करते रहे। जोस बटलर ने आखिरी ओवर कैमरन ग्रीन की पहली बॉल पर छक्का जमाते हुए टीम को जीत दिलाई। बटलर ने 58 बॉल पर शतक भी पूरा किया। बटलर ने 9 चौका व 4 छक्का जड़ा।
अबतक चौका व छक्का लगा
6 : 339
4 : 541
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल (RAJASTHAN) : 8
मुस्ताफिजुर रहमान (CSK) : 7 विकेट
मोहित शर्मा (GUJRAT) : 7 विकेट
टॉप रन स्कोरर
विराट कोहली (BANGLORE) : 316
रियान पराग (RAJASTHAN) : 185
संजू सैमसन (RAJASTHAN) : 178