रांची। एक दिन पहले खादगढ़ा बस स्टैंड में 8 बसों के जलने और एक बस क्षतिग्रस्त मामले की जांच शुरू हो गई है। शुक्रवार को सिटी डीएसपी दीपक कुमार, लोअर बाजार थाना प्रभारी दयानंद कुमार और टीओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज और एफएसएल ( फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री) की टीम बस स्टैंड पहुँचकर जांच कर रही है। बता दें गुरुवार को ढाई घण्टे के अंदर तीन अलग-अलग जगहों और अलग अलग समय पर 8 बसों में आग लगने से सभी बसें जल गई। वहीं, एक बस को दमकलकर्मियों ने जलने से बचा लिया था।
पहले 3 बसों में लगी थी आग
गुरुवार को रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड दिन 8 बसों में आग लग गई थी। दिन के एक बजे 5 बसों में जबरदस्त आग लग गई थी। इसके बाद फिर 3 बसों में आग लगी थी। आग लग जाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। फायर ब्रिगेड की टीम बसों में लगी आग पर काबू पाने को लेकर जद्दोजहद किया। दूर दूर तक आग की लहरें उठती हुई दिखाई दी। चारो ओर धुआं ही धुआं नजर आ रहा था।
News Box Bharat latest news