

रांची। भारत ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने 12 साल बाद एक बार फिर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 251 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 49 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 76 रनों की पारी खेली, वहीं केएल राहुल 34 रनों पर नाबाद लौटे। 9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था। रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए। रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा। गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।
टीम इंडिया पर पैसों की बारिश
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बाजी मारने वाली टीम इंडिया पर पैसों की बारिश हुई है। रोहित शर्मा की कप्तानी में चैंपियन टीम इंडिया को प्राइज मनी के तौर पर 2.24 मिलियन डॉलर जो भारतीय करेंसी में 19.48 करोड़ है। सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, फाइनल में हारने वाली कीवी टीम को भी करोड़ों रुपए मिले हैं। रनरअप रहने वाली न्यूजीलैंड को प्राइज मनी के तौर पर 1.12 यानी 9.74 करोड़ रुपए मिले हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने फाइनल से पहले प्राइज मनी का ऐलान कर दिया था।
इन टीमों को भी मिला इनाम
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में हारने वाली टीम को भी इनाम मिला है। चार टीमें आईसीसी के सेमीफाइनल में पहुंची थी, जिसमें भारत और न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। ऐसे में नॉकआउट स्टेज तक पहुंची इन दोनों टीमों को 4.87 करोड़ रुपए पुरस्कार राशि मिली है। वहीं, ग्रुप स्टेज से बाहर रहने वाली टीम जो पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली अफगानिस्तान और बांग्लादेश को 3-3 करोड़ रुपए मिले हैं। सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड को सिर्फ 1.22 करोड़ प्राइज मनी मिली है।