लालपुर इलाके में पुलिस-पब्लिक की रहेगी पैनी नजर, नशाखोरी व अड्डाबाजी करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
रांची। लालपुर थाने में सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी के साथ शांति समिति के सदस्यों ने बैठक हुई। इस दौरान इलाके में चल रहे कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस इलाके में नशाखोरी, अड्डाबाजी पर लगाम और असामाजिकतत्वों पर कड़ी नज़र रखने का को कहा गया। आम आदमी और पुलिस मिलकर कैसे काम करेगी इसपर रणनीति बनाई गई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने इलाके के बारे में जानकारी दी। बताया गया की य़ह इलाक़ा बहुत ही बिजी है। रात में युवक-युवतियों का अड्डेबाजी होता है। बार डिस्को के नाम पर युवा-युवती देर रात तक बवाल करते है। आए दिन यहां इसी बात को लेकर लड़ाई झगडा होता है। इस दौरान पुलिस ने आम लोगो को हर संभव मदद का भरोसा दिया।
add a comment