ICC Cricket World Cup 2023 : वार्नर व मार्श ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की निकाली हवा । ऑस्ट्रेलियाई ने बना डाले 367 रन
वार्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की बड़ी साझेदारी की
रांची। ICC Cricket World Cup 2023 के 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वार्नर और मिशेल मार्श ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की हवा निकाल दी। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए। वार्नर और मार्श ने पहले विकेट के लिए 259 रनों की बड़ी साझेदारी की। य़ह स्कोर 32.5 ओवर में बनाया गया। वार्नर ने 124 गेंदों का सामना कर 163 रन बनाए। वार्नर ने 14 चौके व 9 छक्के जड़े। शाहीन ने 5 व रउफ ने 3 विकेट लिए। मार्श ने अपनी दमदार पारी के दौरान 108 गेंदों का सामना कर 10 चौके व 9 छक्के के मदद से 121 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब फील्डिंग की, जिसका पूरा फायदा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने उठाया। डेविड वार्नर जब 10 के स्कोर पर थे तो शाहीन के गेंद पर एक आसान कैच ओसामा मीर ने छोड़ा। इसके बाद वार्नर ने पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों को जमकर धोया। पाकिस्तान को दबाव में बेखौफ क्रिकेट खेलने के लिए जाना जाता है, लेकिन इस बार भारत के खिलाफ महामुकाबले में 1992 की चैंपियन टीम दबाव नहीं झेल सकी थी। भारत ने बिल्कुल एकतरफा अंदाज में सात विकेट से जीत दर्ज की थी। अब सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है और पांच बार की चैंपियन टीम अपनी ही समस्याओं से इस मैच से बाहर निकल गई। ऑस्ट्रेलिया की चुनौती इस समय भारत की तरह अच्छी भले ही नहीं हो, लेकिन उसे हराना आसान नहीं होगा। वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड 69-34 का है और 50 ओवरों के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने छह मैच जीते, जबकि चार हारे हैं। पाकिस्तान ने इस वर्ल्ड कप में में 3 में 2 व आस्ट्रेलिया 3 में 1 मैच जीता है।