ICC Cricket World Cup 2023 : टीम इंडिया की लगातार 8वीं जीत | दक्षिण अफ्रीका 243 रन से हारा मैच
बर्थडे ब्वॉय कोहली ने रिकॉर्ड 49वां शतक लगाया, सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
– गेंदबाज रवींद्र जडेजा का पंजा, मो. शमी ने लिए 2 विकेट
– 83 रन पर ढेर हो गई दक्षिण अफ्रीका की टीम
रांची। ICC Cricket World Cup के 37वें मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराकर लगातार 8वीं जीत दर्ज किया। टीम इंडिया से मिले जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ढेर हो गई। रवींद्र जडेजा ने 5, मो. शमी व कुलदीप यादव ने 2-2 व मो सिराज ने एक विकेट लिए। इससे पहले कोलकाता के इडेन गार्डन में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 326 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से विराट कोहली ने रिकॉर्ड 101 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट ने अपनी पारी के दौरान 121 गेंदों का सामना कर 10 चौके जड़े। इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे अधिक रिकॉर्ड 49वें शतक की बराबरी कर ली है। वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली के बल्ले से यह दूसरा शतक निकला है। इससे पहले विराट कोहली ने अपना 48 वां वनडे शतक बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। विराट ने अपने 35वें जन्मदिन पर यह उपलब्धि हासिल की। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77, कप्तान विराट कोहली ने 40, रवींद्र जडेजा ने नाबाद 29, शुभमन गिल ने 23, सूर्यकुमार यादव ने 22 व केएल राहुल ने 8 रन बनाए।
सचिन से कम पारियों में लगाए 49 शतक
सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले। इस दौरान 452 पारियों में 18426 रन बनाए। उनका औसत 44.83 का रहा। तेंदुलकर ने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए। विराट ने 277वीं पारियों में ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 49वें ओवर में अपना 49वां शतक पूरा किया। उन्होंने कगिसो रबाडा की तीसरी गेंद पर एक रन लेकर तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।