ICC Cricket World Cup 2023 : सेमीफाइनल में जाने के लिए न्यूजीलैंड के पास आज आखिरी मौका | मैच में बारिश खलल डाल सकती है
श्रीलंका का इस विश्व कप में सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो चुके हैं
रांची। ICC Cricket World Cup के आज 41वें मैच में न्यूजीलैंड व श्रीलंका के बीच मुकाबला बंगलुरू में खेला जाएगा। सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड के पास यह आखिरी मौका है। वहीं, श्रीलंका की टीम इस मैच को जीतकर चैंपिययंस ट्रॉफी के लिए अपना सीट कन्फर्म करना चाहेगी। हालांकि श्रीलंका का इस विश्व कप में सेमीफाइनल के रास्ते बंद हो चुके हैं। मैच में टॉस 1.30 बजे व दिन के 2 बजे से मुकाबले शुरू होंगे।
मैच पर पाकिस्तान टीम की रहेगी नजर
इस मैच पर पाकिस्तान टीम की नजर रहेगी। क्योंकि आज न्यूजीलैंड की टीम मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के रास्ते थोड़े मुश्किल हो जाएंगे। लेकिन न्यूजीलैंड की टीम मैच हार जाती है या बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीतकर सीधे सेमीफाइनल के लिए प्रवेश कर जाएगी। न्यूजीलैंड की टीम मैच जीत जाती है तो पाकिस्तान को अपने आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज करनी पड़ेगी। क्योंकि न्यूजीलैंड का रन रेट पाकिस्तान से अच्छा है। दोनों ही टीमों ने 4-4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल किए हैं। वहीं, अफगानिस्तान की टीम भी 4 मैच जीतकर 8 अंक हासिल कर चुके हैं व एक मुकाबला अभी खेलना बाकी है। यानि कहा जा सकता है कि तीन टीमों की नजर सेमीफाइनल पर रहेगी।
की टीम अच्छी शुरुआत देने के बाद लगातार 4 मैच हारकर प्रेशर में है।
वर्ल्ड में 11 में 6 मुकाबले लंका की टीम जीती
आंकड़ों की बात की जाए तो श्रीलंका का पलड़ा भारी है। विश्व कप में न्यूजीलैंड और श्रीलंका का 11 बार आमना-सामना हुआ है। कुल मिलाकर रिकॉर्ड श्रीलंका के पक्ष में है। जिसने कीवी को 6 बार हराया है। ब्लैक कैप्स 2003 से 2011 तक लगातार पांच मैचों में श्रीलंका से हार गया। न्यूजीलैंड ने पिछले दो वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीलंका को हराया है। वहीं, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड श्रीलंका पर बढ़त बनाए हुए है।
मौसम एक नजर
बारिश और तूफान मैच में बाधा डाल सकते हैं। AccuWeather के अनुसार, न्यूजीलैंड और श्रीलंका वर्ल्ड कप मैच में बरसात खलल डाल सकती है। वर्षा की 90 प्रतिशत संभावना है। बादल छाए रहेंगे। तापमान 20 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
संभावित प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: 1 Devon Conway, 2 Rachin Ravindra, 3 Kane Williamson (capt.), 4 Daryl Mitchell, 5 Tom Latham (wk), 6 Glenn Phillips, 7 Mark Chapman, 8 Mitchell Santner, 9 Ish Sodhi/Kyle Jamieson, 10 Trent Boult, 11 Tim Southee/Lockie Ferguson
श्रीलंका: 1 Pathum Nissanka, 2 Kusal Perera, 3 Kusal Mendis (capt, wk) 4 Sadeera Samarawickrama, 5 Charith Asalanka, 6 Angelo Mathews, 7 Dhananjaya de Silva, 8 Maheesh Theekshana, 9 Kasun Rajitha, 10 Dushmantha Chameera, 11 Dilshan Madushanka