हेमंत सोरेन की वापसी : रथ यात्रा के दिन लेंगे सीएम पद की शपथ ! 2024 विधानसभा की है तैयारी
– हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे
– हेमंत सोरेन 7 जुलाई को CM पद की शपथ लेंगे
रांची। चंपई सोरेन के इस्तीफा देने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन 7 जुलाई को CM पद की शपथ लेंगे. अब फिर से वह 7 जुलाई से CM पद संभालेंगे. ऐसी संभावना है कि हेमंत सोरेन 7 जुलाई यानी रथ यात्रा के दिन राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ले सकते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता और पूर्व सीएम हेमंत सोरेन 7 जुलाई को झारखंड के 13 वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. वह अपने पूरे कैबिनेट के मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे. हेमंत सोरेन की कैबिनेट में कुछ नए चेहरे भी शामिल होंगे. बुधवार को चंपई सोरेन ने सीएम पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया. राज्यपाल ने उनके इस्तीफे को स्वीकार करते हुए कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए कहा है. इसके साथ ही हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया है.
गठबंधन के नेताओं ने हेमंत को सर्वसम्मति से नेता चुना
बता दें कि बुधवार को झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन के नेताओं ने उन्हें सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना था. बैठक में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के अलावा हेमंत सोरेन के भाई बसंत और पत्नी कल्पना भी शामिल हुए थे. उसके बाद हेमंत सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.सात जुलाई के शपथ के बाद हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री होंगे. झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर हुआ था. तब से अब तक 12 सीएम हो चुके हैं. नई सरकार में झारखंड में 12 मंत्री हो सकते हैं, लेकिन वर्तमान में राज्य मंत्रिमंडल में 10 मंत्री थे, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद राज्य में झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन की ताकत घटकर 45 विधायकों तक रह गई. झामुमो के 27, कांग्रेस के 17 और राजद के एक विधायक हैं. झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन को करीब पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा किया गया था. उच्च न्यायालय ने कथित भूमि घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में उन्हें जमानत दे दी. 31 जनवरी को ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.