मैसूरु पैलेस के बाहर हीलियम सिलेंडर विस्फोट से मची अफरा-तफरी, गुब्बारा विक्रेता की मौत; कई पर्यटक घायल

कर्नाटक के विश्वविख्यात मैसूरु पैलेस (अंबा विलास पैलेस) के बाहर गुरुवार शाम एक भीषण हादसे ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया। पैलेस के मुख्य प्रवेश द्वार जयमार्तंड गेट के सामने गुब्बारे भरने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा हीलियम गैस सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
इस दर्दनाक दुर्घटना में एक गुब्बारा विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार से पांच पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गए। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि उसे करीब एक किलोमीटर दूर तक सुना गया।
मृतक की पहचान
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सलीम (उम्र लगभग 40–42 वर्ष) के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के टोफिया गांव का रहने वाला था। सलीम रोज़ की तरह साइकिल पर पोर्टेबल हीलियम सिलेंडर लेकर पर्यटकों को गुब्बारे बेच रहा था, तभी अचानक सिलेंडर फट गया।
त्योहार के दौरान हुआ हादसा
घटना के समय मैसूरु पैलेस परिसर में क्रिसमस और विंटर फेस्टिवल के चलते फ्लावर शो, म्यूजिकल कार्यक्रम और विशेष लाइटिंग का आयोजन किया गया था। हालांकि मुख्य गेट बंद था, लेकिन आसपास के इलाके में बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए पर्यटक मौजूद थे। धमाके के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे और कुछ देर के लिए पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।
घायलों का इलाज जारी
हादसे में घायल हुए लोगों में बेंगलुरु, नांजंगुड, राणेबेन्नुर और कोलकाता से आए पर्यटक शामिल हैं। घायलों में बेंगलुरु की लक्ष्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य घायलों में मंजुला, कोत्रेश गुट्टे और शलीना शब्बीर शामिल हैं। सभी को तुरंत मैसूरु के केआर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस ने साजिश से किया इनकार
मैसूरु की पुलिस कमिश्नर सीमा लाटकर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम, स्निफर डॉग्स और बॉम्ब स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया। जांच के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह मामला हीलियम गैस सिलेंडर के विस्फोट का है, और इसमें किसी प्रकार की साजिश के कोई सबूत नहीं मिले हैं। पुलिस ने इसे दुर्घटनावश हुआ हादसा बताया है, हालांकि विस्तृत जांच अभी जारी है।


