हेडलाइन: ‘सामान कहां से मंगवाऊं?’ Blinkit हुआ डाउन, इंटरनेट पर मची खलबली, यूजर्स ने शेयर किए मजेदार मीम्स


नई दिल्ली: गुरुवार को इंटरनेट की दुनिया में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली। लोकप्रिय क्विक-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit समेत कई वेबसाइट्स और ऐप्स अचानक ठप पड़ गए। इस आउटेज के पीछे की वजह प्रमुख क्लाउड सर्विस प्रोवाइडर Cloudflare में आई तकनीकी दिक्कत बताई जा रही है, जिसके कारण हजारों यूजर्स अपने ऑर्डर प्लेस नहीं कर पाए।
आखिर क्या हुआ?
दोपहर के समय अचानक रिपोर्ट्स आने लगीं कि Blinkit और कई अन्य प्लेटफॉर्म्स काम नहीं कर रहे हैं। जब यूजर्स ने राशन या जरूरी सामान ऑर्डर करने के लिए ऐप खोला, तो उन्हें एरर मैसेज और लोडिंग स्क्रीन का सामना करना पड़ा।
इसका मुख्य कारण Cloudflare का सर्वर डाउन होना था। Cloudflare इंटरनेट का एक महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर है, और जब इसमें कोई गड़बड़ी आती है, तो इस पर निर्भर कई वेबसाइट्स और ऐप्स एक साथ प्रभावित होते हैं और ‘500 Internal Server Error’ जैसे मैसेज दिखाने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
जैसे ही ऐप डाउन हुआ, परेशान यूजर्स तुरंत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में Twitter) पर पहुंच गए और अपनी भड़ास निकालते हुए मजेदार मीम्स शेयर करने लगे। देखते ही देखते #BlinkitDown ट्रेंड करने लगा।
सबसे ज्यादा चर्चा इस सवाल पर थी- “सामान कहां से मंगवाऊं?”
इंटरनेट यूजर्स ने कुछ इस तरह रिएक्शन दिए:
- कई लोगों ने खाली फ्रिज और परेशान चेहरों वाले मीम्स शेयर किए।
- कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि अब उन्हें “मजबूरी में” घर से बाहर निकलकर किराना स्टोर जाना पड़ेगा, जो उनके लिए किसी ऐतिहासिक घटना से कम नहीं है।
- कई लोगों ने इस बात पर चुटकी ली कि शहरी लोग 10 मिनट की डिलीवरी पर कितना निर्भर हो चुके हैं।
Cloudflare आउटेज का असर
यह पहली बार नहीं है जब Cloudflare में आई दिक्कत ने ग्लोबल इंटरनेट सेवाओं को रोका हो। चूंकि दुनिया भर की कई बड़ी कंपनियां सुरक्षा और स्पीड के लिए इसके नेटवर्क का इस्तेमाल करती हैं, इसलिए एक छोटी सी तकनीकी खामी भी बड़े पैमाने पर असर डालती है।
ताजा जानकारी के अनुसार, सेवाएं धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर मीम्स का सिलसिला जारी है।





