+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, November 21, 2024
News

अच्छी खबर:  पुलिस अधिकारी व जवानों के मूल वेतन का 50 % भत्ता सहित कई भत्ते पर CM ने दी स्वीकृति

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड पुलिस में जॉब कर रहे अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों तक के लिए एक अच्छी खबर है। झारखंड जगुआर (एसटीएफ) में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सरकार से कई सौगात मिलने वाली है। एसटीएफ के पदाधिकारियों और कर्मियों को 7वीं पीआरसी के मूल वेतन का 50 फीसदी हिस्सा एसटीएफ भत्ता के रूप में दिया जाएगा। वहीं, एएसआई से डीएसपी रैंक के पुलिस पदाधिकारियों को 9000 रुपए वार्षिक वर्दी भत्ता मिलेगा। जबकि हवलदार से सिपाही रैंक के पुलिसकर्मियों को 8000 रुपए वार्षिक भत्ता दिया जाएगा। डीएसपी रैंक के पदाधिकारियों और कर्मियों को राशन व्यय के रूप में प्रतिमाह 2400 रुपए का भुगतान किया जाएगा। इस प्रस्ताव को सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है, अब कैबिनेट की मुहर लगने के बाद यह प्रभावी होगा।

कई तरह से मिलेगा फायदा

सहायक पुलिस अवर निरीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक तक के सभी पदाधिकारियों को 9000 तथा हवलदार एवं आरक्षी कोटि के सभी कर्मियों को 8000 रूपए वार्षिक वर्दी भत्ता, 7वें वेतनमान के आलोक में पुनरीक्षित एसटीएफ भत्ता एवं अन्य विशेष सुविधा आदेश निर्गत होने की तिथि से देय होने का प्रस्ताव है। मई 2019 से भत्ता पुनरीक्षण संबंधी आदेश निर्गत होने की तिथि तक जगुआर में कार्यरत एवं इस अवधि में कार्य कर चुके पदाधिकारियों/कर्मियों को 7वें वेतनमान के अनुरूप मूल वेतन का 50% एसटीएफ भत्ता तथा उक्त अवधि में भुगतान किए गए एसटीएफ भत्ता का अंतर राशि बकाया के रूप में भी भुगतान किया जाना है। ये सुविधा STF को सुद्धढ़ीकरण के लिए समय- समय पर राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए अतिरिक्त पदों पर भी समान रूप से प्रभावी रहने देने का प्रस्ताव है।

Leave a Response