आज से रांची क्रिकेटमय हो जाएगा | दिन के 3.30 बजे इंडिया-इंग्लैंड के क्रिकेटर रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे
धौनी, सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, नदीम, ईशान किशन मैच देखने आ सकते हैं
रांची। आज से झारखंड की धरती में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों का जमावड़ा लगेगा। 23-27 फरवरी के बीच झारखंड की राजधानी रांची में भारत व इंग्लैड के क्रिकेटर टेस्ट मैच में अपना जलवा दिखाने के मंगलवार को रांची पहुंच जाएंगे। दोनों टीमें बिरसा मुंडा एयरपोर्ट में दिन के 3.30 बजे पहुंच जाएगी। एयरपोर्ट से खिलाड़ी अलग-अलग बस में सवार होकर भारी सुरक्षा के बीच होटल रेडिसन ब्लू के लिए रवाना हो जाएंगे। 21 व 22 को दोनों टीमें जेएससीए में नेट प्रैक्टिस भी करेगी। जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत-इंग्लैड की टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट मैच खेलेगी। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने कहा कि मैच की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। मंगलवार को दोनों टीमें एक ही प्लेन में राजकोट से रांची पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैच के दिन दर्शकों के लिए पीने का पानी जेएससीए प्रशासन की ओर से मुफ्त मुहैया कराया जाएगा। 250 एमएल के पेपर ग्लास में दर्शक पानी पी सकेंगे। प्लास्टिक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। महेंद्र सिंह धौनी, सौरभ तिवारी, वरुण आरोन, शाहबाज नदीम, ईशान किशन को मैच देखने आ सकते हैं।
एक व्यक्ति को मिलेगा 6 टिकट
रांची में खेले जाने वाले मैच को लेकर जेएससीए प्रशासन ने टिकट के दर जारी कर दिए हैं। इस टेस्ट मैच का सबसे सस्ता टिकट 400 रुपए का होगा। वहीं, सबसे महंगा टिकट 2000 रुपए का होगा। यानि 400 रुपए खर्च कर आप एक दिन का मैच देख सकेंगे। यानि 5 दिनों का मैच देखने के लिए कम से कम आपको 2 हजार रुपए खर्च करने पड़ेंगे। 20 से 27 तक काउंटर से टिकट मिलेंगे। एक व्यक्ति 6 टिकट काउंटर से ले सकता है। सुबह 9.30 से दिन के एक बजे तक व 2 बजे से 4.30 बजे तक काउंटर से क्रिकेटप्रेमी टिकट ले सकेंगे।
टिकट के दर इस प्रकार है
विंग-ए लोअर टियर: 400 रु. (प्रति दिन), विंग-बी लोअर टियर 500 रु. (प्रति दिन), विंग-सी लोअर टियर 400 रु. (प्रति दिन), विंग-डी लोअर टियर 500 रु. (प्रति दिन)। प्रिमियम टैरेस 700 रु. (प्रति दिन), प्रेसिडेंट इन्क्लोजर 2000 रु. (प्रति दिन), हॉस्पिटैलिटी बॉक्स 1500 रु. (प्रति दिन) व कॉरपोरेट बॉक्स 1200 रु. (प्रति दिन)।
आखिरी टेस्ट मैच 2019 में खेला गया था
आपको बता दें कि जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच भारत व साउथ अफ्रीका के बीच 19-22 अक्टूबर 2019 को खेला गया था, जिसमें भारत ने पारी व 202 रन से मुकाबला जीता था। यहां पहला टेस्ट मैच आस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच 16-20 मार्च 2017 को खेला गया था, यह मैच ड्रा रहा था। इस स्टेडियम में 6 वनडे मुकाबले अबतक खेले जा चुके हैं। वहीं, 4 टी-20 मैच भी खेले गए हैं। वनडे में आखिरी मुकाबला अक्टूबर 2022 में खेला गया था। वहीं, आखिरी मैच टी-20 में भारत व न्यूजीलैंड के बीच 27 जनवरी 2023 को खेला गया था। न्यूजीलैंड की टीम यह मुकाबला जीती थी।