पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर ने धौनी के नाम का सहारा लेकर 35 लाख रुपए उठाया | तमिलनाडू पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज
रांची। 4 दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने आर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के निदेशक मिहिर दिवाकर व सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची कोर्ट में आपराधिक मामला दर्ज कराया था। अब फिर धौनी से ही जुड़ा एक नया मामला सामने पेश आया है। जिस मिहिर दिवाकर के खिलाफ धौनी ने अपराधिक मामला दर्ज कराया था उस मिहिर दिवाकर को 35 लाख रुपए के लेनदेन के सिलसिले में तमिलनाडू की पुलिस ने हाजिर होने का निर्देश दिया है। तमिलनाडू के हुडको पुलिस स्टेशन में होसुर के श्री श्रद्धा एजुकेशन ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर ने आर्का स्पोर्ट्स के पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर के खिलाफ धौनी के नाम का सहारा लेकर 35 लाख रुपए ले लेने का शिकायत दर्ज कराया है। इस संबंध में हुडको पुलिस स्टेशन ने मिहिर दिवाकर को समन भेजकर हाजिर होने को कहा था। 3 समन पुलिस ने भेजा था, एक में मिहिर दिवाकर हाजिर हुए थे। चंद्रशेखर ने यह मामला 30.1.2022 को ही दर्ज कराया था। पुलिस ने मिहिर दिवाकर को 29 अप्रैल 2023 को आखिरी समन भेजकर 5 मई 2023 को हाजिर होने को कहा था। चंद्रशेखर ने अपने कंप्लेन में पुलिस को बताया कि मिहिर ने आर्का स्पोर्ट्स को धौनी का ऑथराइज्ड कंपनी बताया था। आपको बता दें कि मिहिर दिवाकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धौनी के बहुत ही करीब रह चुके हैं। उन्होंने धौनी के साथ रणजी क्रिकेट में कई मैच खेले।
रांची कोर्ट में भी मिहिर के खिलाफ मामला दर्ज
5 जनवरी 2023 को धौनी ने आर्का स्पोर्ट्स एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के खिलाफ रांची कोर्ट में क्रिमिनिल केस दर्ज कराया है। मिहिर दिवाकर पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में क्रिकेट अकादमी खोलने के लिए धौनी के साथ एक करार किया था। जिसमें दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट अकादमी एमएसडी के नाम से खोले गए। लेकिन इस डील के सभी नियमों और शर्तों की धज्जियां उड़ा दी गई। मिहिर दिवाकर और सौम्या विश्वास के आर्का स्पोर्ट्स ने धौनी के साथ मिलकर दुनिया के कई बड़े शहरों में क्रिकेट एकेडमी खोलने का प्लान बनाया। डील के हिसाब से मिहिर दिवाकर को धौनी को फ्रेंचाइजी का शुल्क भुगतान करना था। करार के तहत प्रॉफिट भी शेयर करना था। मगर जब ऐसा नहीं हुआ तो धौनी ने 15 अगस्त 2021 को आर्का स्पोर्ट्स से अथॉरिटी लेटर वापस ले लिया और भुगतना के लिए कानूनी नोटिस भी भेजे। मगर कोई रिस्पॉन्स न मिलता देखा, आखिरकार धौनी की ओर से आर्का स्पोर्ट्स पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया गया। साथ ही दावा किया कि इससे उन्हें 15 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है।