+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद का चुनाव होगा : एनडीए से ओम बिरला व इंडिया की ओर से के सुरेश

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post
national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat

रांची। देश में पहली बार लोकसभा स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा। एनडीए की ओर से ओम बिरला व इंडिया की ओर से के सुरेश आमने-सामने होंगे। दोनों ने स्पीकर के लिए नामांकन भी दाखिल कर दिया है। बुधवार को 11 बजे चुनाव होगा। कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनाथ सिंह जी का खड़गे जी को फोन आया और उन्होंने कहा कि आप हमारे स्पीकर को सपोर्ट करिए तो खड़गे जी ने कहा कि हम इस शर्त पर सपोर्ट करेंगे कि डिप्टी स्पीकर विपक्ष का होगा तब से राजनाथ सिंह जी ने कॉल बैक नहीं किया। विपक्ष का सीधा संकेत है कि यदि आप हमें डिप्टी स्पीकर नहीं दोगे तो स्पीकर के लिए वोटिंग होगी। अब स्पीकर को लेकर सहमति नहीं बनी। बीजेपी ने गठबंधन की डिप्टी स्पीकर पद नहीं दिया। अब लोकसभा अध्यक्ष के लिए विपक्ष से केरल के सांसद के सुरेश उम्मीदवार होंगे जबकि NDA की तरफ से ओम बिरला। सदन में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष के बीच पहला मुकाबला होने वाला है। 26 जून को स्पीकर का चुनाव होगा। आजादी के बाद स्पीकर का चुनाव पहली बार होगा। एनडीए गठबंधन के पास 293 व इंडिया गठबंधन के पास 236 सांसद है।

Leave a Response