यौन शोषण के फर्जी FIR मामला : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक सरयू राय पर लगाए कई गंभीर आरोप


– मंत्री ने कहा- मर्द हैं तो सामने आकर लड़िए
– फर्जी खबर चलवाने में पूर्व मंत्री सरयू राय गैंग का हाथ
रांची। यौन शोषण के फर्जी FIR वायरल होने पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व मंत्री व विधायक सरयू राय पर जमकर भड़ास निकाले। उन्होंने कहा कि झूठी खबर चलवाने में पूर्व मंत्री सरयू राय गैंग का हाथ है। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि उनके विरुद्ध यौन शोषण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज होने की झूठी खबर चलाने तथा फर्जी एफआइआर वायरल करने में पूर्व मंत्री सरयू राय और उनके गैंग का हाथ है। बन्ना गुप्ता ने कहा कि सरयू राय लगातार उनके विरुद्ध साजिश रच रहे हैं। इसमें वह गैंग ही सम्मिलित है, जिसने 23 अप्रैल 2023 को उनके विरुद्ध फर्जी वीडियो बनाकर प्रसारित किया था। फर्जी वीडियो बनाने के आरोप में जमशेदपुर में कुछ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की गई है, जिसका अनुसंधान चल रहा है। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल 2023 के फर्जी वीडियो के बाद 6 अक्टूबर 2024 को एक बार फिर फर्जी एफआईआर के साथ मेरे राजनीतिक विरोधियों नें नीचता और कुंठित मानसिकता का परिचय देते हुए मेरे चरित्र के हनन का प्रयास किया हैं। लेकिन जिसके साथ भगवान शिव का आशीर्वाद और जनता का प्यार हो उसका कौन क्या बिगाड़ सकता हैं।
पिछली बार भी सरयू राय ने मेरा फर्जी वीडियो पोस्ट किया था
बन्ना गुप्ता ने कहा कि पिछले बार भी मेरे फर्जी वीडियो को सरयू राय जी नें पोस्ट किया, फिर उनके कट्टर समर्थक, एक कथित पत्रकार और स्वास्थ्य विभाग के एक चिकित्सक जिन पर विभागीय कार्यवाई चल रही हैं नें प्रत्येक व्हाट्सप्प ग्रूप और सोशल मीडिया पर वायरल कर झूठा प्रचार प्रसार कर मेरी राजनीतिक छवि को बिगाड़ने और चरित्र हनन करने का दुह्साहस किया था। इस बार भी सरयू राय समर्थक जो ब्लैक मैलिंग, चरित्र हनन और झूठे खबरों को प्रचारित करने में एक्सपर्ट हैं, जो खुद में थाना, वकील, जज बनकर किसी का भी चरित्र हनन करने में संकोच नहीं करते हैं। उन सरयू समर्थकों नें ही फिर एक बार मुझे नीचे दिखाने और चरित्र हनन के लिए एक सोची साझी साजिश के तहत प्लान वे में इस झूठी फर्जी एफआईआर को हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रचारित और प्रसारित किया, क्यूंकि जमशेदपुर मे मेरा एक बड़ा कार्यक्रम प्रस्तावित था।
मेरा कसूर क्या हैं, क्या मैं बैकवर्ड हूं
बन्ना गुप्ता ने कहा कि मेरा कसूर क्या हैं, क्या मैं बैकवर्ड हूं, ये मेरा कसूर है। क्या मैं एक पिछड़े वर्ग परिवार से आता हूं, ये मेरा कसूर हैं। क्या मेरा शोषित, वंचित, गरीबों, ऑटो चालकों, ठेला वाला, खोमचा वाला, गोलगप्पा वाला मतलब गरीब लोगो का साथी हूं। उनके हक और अधिकार की बात करता हूँ ये मेरा कसूर हैं।
आपने मानगो फ्लाईओवर के बारे क्यों नहीं सोंचा
आज मैं सरयू राय जी से पूछना चाहता हूं आप 10 साल विधायक रहें, 5 साल मंत्री रहें तो आपने मानगो फ्लाईओवर के बारे क्यों नहीं सोचा?एमजीएम अस्पताल के जीर्णोद्धार के बारे में क्यों नहीं सोचा। आप हर साल स्वर्णरेखा का पानी बोतल में बंद कर लें जाते रहें, कॉर्पोरेट घरानो को डराते धमकाते रहें। लेकिन रिपोर्ट क्यों नहीं सार्वजनिक करते हैं। स्वर्णरेखा के जीर्णोद्धार के लिए आपने क्या किया हैं। जब मैंने जाममुक्त जमशेदपुर के सपने को साकार करने हेतु मानगो फ्लाईओवर निर्माण में आगे बढ़ते हुए अधिकारीयों के साथ स्थल निरीक्षण किया तो इनके पेट में दर्द शुरू हो गया। इस परियोजना को रोकने के लिए टाटा स्टील, फारेस्ट, एनजीटी, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, मुख्यसचिव समेत ना जाने कितने लोगो और संस्थाओं को पत्र लिखकर विकास कार्य को रोकने एवं बाधा डालने का प्रयास किया। लेकिन जमशेदपुर की जनता का आशीर्वाद और मां भगवती के आशीर्वाद से मानगो फ्लाईओवर निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
आपको ये चश्मा गिफ्ट कर रहा हूं, अस्पताल परिसर मे बदलाव दिखेंगे
राय जी, आपको ये चश्मा गिफ्ट कर रहा हूं, इस चश्मे से आपको अस्पताल परिसर मे बदलाव दिखेंगे, चाहें मेन गेट मे होमगार्ड की तैनाती हो, पैबर्स ब्लॉक से बनी सडके हो, व्यवस्थित पार्किंग की सुविधा, जाँच के लिए कम दर पर अस्पताल परिसर मे ही जाँच केंद्र की सुविधा, इमरजेंसी वार्ड मे 20 नए बेड की व्यवस्था,पीएसए प्लांट की स्थापना, आयुष्मान और मुख्यमंत्री गंभीर उपचार योजना के तहत इलाज की सुविधा, मरीजों के लिए पोष्टीक भोजन की व्यवस्था और बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य जैसे कई बदलाव आपको इस चश्मे से दिखेंगे।
आपका उस महिला से रिश्ता क्या है
जब चरित्र की बात आ गई है तो सरयू राय जी आप बताइये कि आपके और उस महिला जिसके साथ आप हर धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होते हैं एक पति पत्नी की तरह साथ पूजा करते हैं उनसे क्या रिश्ता हैं, उस बेटे के साथ आपका क्या रिश्ता हैं। जब आप दूसरों के राजनीतिक सुचिता और चरित्र पर सवाल उठवाते हैं तो खुद क्यों नहीं बताते हैं कि ये रिश्ता काया हैं। भारत में लिव इन रिलेशन को कानूनी मान्यता मिल चुकी हैं तो आप क्यों जमशेदपुर और झारखंड की जनता को गुमराह कर रहें हैं।
वोटवा के टाइम मईया सम्मान योजना क्यो..