26 जनवरी : सुबह 6 से रात 10 बजे तक बड़े वाहनों के शहर में प्रवेश पर रोक | सुरक्षा रहेंगे चाक-चौबंद
रांची। गणतंत्र दिवस समारोह काे लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। सुबह 6 से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनाें के प्रवेश पर पूरी तरह से राेक लगा दी गई है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से विभिन्न रूट काे डायवर्ट किया गया है। वहीं, छोटे वाहन वैकल्पिक मार्गों पर सामान्य रूप से चलेंगे। मोरहाबादी मैदान में परेड होने तक आम नागरिकों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की आपील की गई है। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने व सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील भी की है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन व सीसीटीवी के जरिए निगरानी की जाएगी। किसी संदिग्ध गतिविधि जानकारी तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी गई है। वहीं, एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा चाक चौबंद रहेंगे। रात में गाड़ियों की सघन जांच की जाएगी। होटलों में भी चेकिंग चलेगा।
मोरहाबादी मैदान व उसके आसपास पार्किंग
VVIP वाहन : मुख्य मंच के पीछे पार्क होंगे
पदाधिकारी वाहन : ऑक्सीजन पार्क के पास
नारंगी पास वाहन : मुख्य मंच के पश्चिम में पार्क होंगे
हरे पास : बापू वाटिका के सामने गाड़ी पार्क होंगे
सामान्य वाहन : TRI के सामने फुटबॉल मैदान गाड़ी पार्क होंगे
बड़े वाहन व डायवर्जन प्लान : बड़े वाहनों को शहर में बोड़ेया, बिरसा चौक, कटहल मोड़, आईटीआई बस स्टैंड, दुर्गा सोरेन चौक, सदाबहार चौक, लॉ यूनिवर्सिटी, बूटी मोड़, खेलगांव चौक, पंडरा बाजार तक ही आने की अनुमति होगी।
मुख्य मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन : डोरंडा, कचहरी व लालपुर से मोरहाबादी आने वाले मिार्गों पर यातायात नियंत्रित रेहागा।