1 मार्च से लागू होंगी बिजली की नई दरें : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को लगा ‘करंट’
रांची में अब प्रति यूनिट 6.65 पैसे देने होंगे, पहले 6.30 था
रांची। हर ओर मंहगाई की मार से जनता त्रस्त है, अब झारखंड में बिजली की दरें एक बार फिर बढ़ा दी गई हैं। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग की ओर से बिजली की नई दरें घोषित की गई हैं। बिजली की दरों में बढ़ोतरी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ता, कॉमर्शियल, एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल उपभोक्ताओं के लिए बढ़ाया गया है। इसकी जानकारी Jharkhand State Electricity Regulatory Commission के चेयरपर्सन एके गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान करना होगा। वहीं, शहरी क्षेत्र के घरेलू उपभोक्ताओं को 6 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट देने होंगे। इससे पहले नियामक आयोग की ओर से 1 जून 2023 को बिजली की दर में बढ़ोत्तरी की गई थी। इस बार बढ़ाई गई बिजली की दरें 1 मार्च 2024 से लागू होंगी। पहले ग्रामीण में 5.80 व शहरी में 6.30 पैसे प्रति यूनिट की दर से बिजली बिल का भुगतान किया जाता था।