रांची। ED ने जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को रात 8 बजे ED ने कमलेश को गिरफ्तार किया। अब रात भर कमलेश एयरपोर्ट रोड स्थित ED कार्यालय ईडी के कस्टडी में रहेगा। शनिवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायएगा। ईडी अब कोर्ट में उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देने की संभावना है। ईडी ने समन भेज कर उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया था। ED के समन पर आज कमलेश ED ऑफिस गया, जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि एक माह पूर्व ईडी ने कांके स्थित कमलेश के फ्लैट पर छापेमारी की थी। मौके से तब ईडी को 100 कारतूस व 1 करोड़ रुपये मिले थे। इस मामले में कांके थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था।
पत्रकार से बना बड़ा जमीन कारोबारी
पत्रकार से जमीन कारोबारी बना कमलेश कुमार शुक्रवार को ED ऑफिस पहुंचा। इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू की। जमीन कारोबारी कमलेश को एजेंसी ने छह समन जारी किया था। लेकिन उसने ईडी से समय की मांग की थी। छठे समन के बाद आज कमलेश एजेंसी के सामने हाजिर हुआ।
छापेमारी में 1 करोड़ व 100 कारतूस मिले थे
बता दें कि लैंड स्कैम से जुड़े केस में ईडी ने पिछले महीने 21 जून को कमलेश के घर पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान उसके घर से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। जिसके बाद ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा ने पूरे मामले में झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था। इस मामले में ईडी ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वो ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा था। इस तरह कमलेश को ईडी ने छह समन भेजे थे।