+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

डोरंडा मनिटोला फिरदौस नगर के अपार्टमेंट मे चोरी करता चोर पकड़ाया

Share the post

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के मनिटोला फिरदौस नगर में रौनक एनक्लेव अपार्टमेंट में चोरी करते हुए एक चोर को पकड़ लिया गया. देर रात अपार्टमेंट के लोगों ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले किया. बताया जा रहा हैं कि चोर ने बिजली की तार को काटकर मीटर के पैनल को चोरी करने की फिराक मे था. एक घर के ग्रिल गेट को भी खोलने का प्रयास किया था, चोर के साथ दो अन्य चोर भी थे जो फरार हो गए.

Leave a Response