रांची। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री जल्द ही झारखंड आएंगे। धनबाद के बाघमारा विधायक ढुलु महतो ने उनसे मुलाकात कर उन्हें झारखंड आने का निमंत्रण दिया है। महाराज धीरेंद्र शास्त्री का यह दौरा कब होगा, इसे लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है, हालांकि महाराज ने झारखंड आने पर सहमति जता दी है। कोयलांचल की सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए बाघमारा विधायक ढुलु महतो आध्यात्मिक यात्रा पर हैं। बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक उज्जैन के महाकाल सरकार के दरबार में महाकालेश्वर मंदिर, ओंकारेश्वर, ममलेश्वर के साथ ही सूर्यमुखी हामुनाम मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। इस दौरे पर विधायक के साथ उनके परिवार के सदस्य भी हैं। ढुलु महतो ने पूरे कोयलांचल की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की है। विधायक ढुलू महतो ने कहा कि हम जल्द ही बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर महाराज श्री धीरेंद्र शास्त्री को झारखंड लाएंगे। कार्यक्रम उनके विधानसभा क्षेत्र में होगा या कहीं और इस पर उन्होंने कहा कि अभी कई चीजें तय होनी बाकी हैं। बाबा ने आने की सहमति तो दे दी है, लेकिन बाबा कब आएंगे इसकी तारीख अभी तय नहीं हुई है। फिर हमें उनसे मिलना है, इस बैठक के बाद सभी बातों पर सहमति बन जाएगी।
add a comment