रांची।
15-16 को सीएम के साथ होने वाली बैठक को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए
रांची। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में भू-राजस्व से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा लंबित दाखिल-खारिज, भूमि सीमांकन, लंबित प्रमाण पत्र के मामले, भारत सरकार एवं झारखण्ड सरकार के विभिन्न एजेंसियों एवं अंतर्विभागीय भूमि हस्तांतरण के संबंध में अद्यतन स्थिति, विभिन्न स्तर के राजस्व पदाधिकारियों के न्यायालय कार्य आदि की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने मुख्यमंत्री द्वारा 15-16 जून 2023 को किए जानेवाली समीक्षात्मक बैठक को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया।
अंचलवार सुओ-मोटो म्यूटेशन के मामलों की जानकारी ली
म्यूटेशन से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को निष्पादन योग्य मामलों का तय समय सीमा में निपटारा करने के निर्देश दिए। उन्होंने अंचलवार सुओ-मोटो म्यूटेशन के मामलों की भी जानकारी ली। जिन अंचलों में ज्यादा मामले लंबित हैं, संबंधित अंचलाधिकारी को उपायुक्त ने मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के निदेश दिये। लैंड डिमार्केशन, सक्सेशन पार्टिशन/म्यूटेशन आदि की अंचलवार समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने को कहा। जिला में विभिन्न परियोजनाओं के लिए अर्जित भूमि की म्यूटेशन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निदेश भी उपायुक्त द्वारा संबंधित अंचलधिकारी को दिया गया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अंचलाधिकारी, जिला भू-अर्जन कार्यालय से आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
आय, आवासीय, जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में देरी न करें
आय, आवासीय एवं जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, वसुधा एवं परिशोधन ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों की भी बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा समीक्षा की गई। उन्होंने ससमय लंबित आवेदनों का निष्पादन करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को नियमित रूप से अपने कोर्ट की कार्यवाही करने और कॉउज लिस्ट एवं ऑर्डर को ऑनलाइन अपलोड करने के निर्देश दिए।
लाभुक किसानों को लाभ पहुंचाए
कृषि गणना कार्य में तेजी लाने के साथ-साथ उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के सभी कैटेगरी में यथाशीघ्र प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के निदेश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में योजना के तहत लाभुक किसानों को लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें।
भूमि हस्तांतरण का आवश्यक प्रक्रिया पूरा कर प्रस्ताव भेजें
भारत सरकार तथा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण की समीक्षा करते हुए उपायुक्त द्वारा भूमि हस्तांतरण हेतु प्राप्त अधियाचना की अंचलवार अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित अंचल अधिकारी से ली गई। उन्होंने कहा कि जिस अंचल में भूमि हस्तांतरण का कार्य लंबित हैं, संबंधित अंचल अधिकारी आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते प्रस्ताव भेजें। जिला में नए थाना भवनों के लिए भूमि अधियाचना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जिन अंचल में कार्य लंबित है, वहां के संबंधित सीओ को भूमि चिन्हित कर जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने के निदेश दिए।