पिठोरिया के कोकदोरो में छोटी मस्जिद के सदर आदिल व उनके भाइयों पर जानलेवा हमला


रांची। कांके के पिठोरिया थाना क्षेत्र के कोकदोरो छोटी मस्जिद के सदर सुल्तान आदिल व उनके भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया है। गंभीर रूप से हुए घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। जानलेवा हमला को लेकर लेकर थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार असर के नमाज के बाद मस्जिद में सदर सुल्तान आदिल के पिता के साथ मारपीट की गई। इसके बाद गांव में इस मामले को लेकर बैठक की गई। ताकि विवाद को खत्म कर दिया जाए। लेकिन एक पक्ष के लोग ने पूरी तैयारी के साथ बैठक में फिर चाकू व डंडे से हमला कर कई लोगों को घायल कर दिया।
क्या है मामला
पिठोरिया थाने में सुल्तान आदिल की ओर से दर्ज एफआईर में कहा गया है कि 14 मार्च 2025 को जुमा के नमाज के वक्त मेरे पिता मस्जिद अली में नमाज पढ़ने गए हुए थे। मस्जिद में नमाज के बाद सालाना चंदा वसूली को लेकर सदर ईदुल अंसारी से बातचीत चल रही थी। इस दौरान ईदुल अंसारी ने मेरे पिता के साथ गाली गलौज की। जबकि उसके पक्ष में फारूक अंसारी और मेराज अंसारी दोनों ने मेरे पिता के साथ धक्का-मुक्की भी कर दी। इस दौरान मैं छोटी मस्जिद में नमाज पढ़ रहा था, इसकी जानकारी मिलने पर मैं वहां पहुंचा और ईदुल अंसारी से धक्का-मुक्की करने वालों से माफी मंगवाने और पूरे मामले में सुलह करने के लिए कहा। इस पर ईदुल अंसारी तैयार हुआ और असर नमाज़ में शामिल होने के लिए कहा।
बैठक के दौरान हुआ जानलेवा हमला
इसके बाद शाम करीब 4:45 बजे में मस्जिद ए अली में असर वक्त का नमाज पढ़ने के लिए गया हुआ था। नमाज के बाद पूर्व सूचना के अनुसार हम लोग मस्जिद परिसर में ही बैठक कर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान फारूक अंसारी, शाहनवाज अंसारी, एहतेशाम अंसारी, राजा असलम, मिराज अंसारी, इमरान अंसारी, इंजमाम अंसारी सभी हर्वे हथियार से लैस होकर आए। बातचीत के दौरान अचानक फारूक अंसारी उठा और जान मारने की नीयत से मेरे गर्दन को लक्षित कर चाकू चला दी। खुद को बचाने की कोशिश की तो कान के ऊपर सिर में चाकू घोंप दी। इससे मेरे सर से खून बहने लगा। बीच बचाव करने आए मेरे भाई रेहान के सिर पर शाहनवाज अंसारी ने चाकू से हमला कर दिया। इससे रेहान के सिर पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश होकर वहीं गिर गया। जबकि बीच बचाव कर रहे दूसरे भाई अब्दुल सुभान के नाक में चाकू से प्रहार कर दिया, इससे मेरे भाई की नाक कट गई। मेराज अंसारी ने भी जान मारने के नियत से मुझ पर चाकू चलाई, जिससे कुछ ग्रामीण ने पकड़ लिया। इस दौरान फारूक अंसारी, शाहनवाज अंसारी, एहतेशाम अंसारी, मेराज अंसारी, इमरान अंसारी, इंजमाम अंसारी ने मिलकर मुझे और मेरे भाइयों को बेरहमी से लात घुसे से मरने लगे। जब ग्रामीणों ने बीच बचाव किया तो सभी वहां से फरार हो गए।
ईदुल का भाई व बेटों ने फिर हमला किया
इस घटना के बाद घायल अवस्था में हम लोगों को ग्रामीण थाना लेकर आए।इसके बाद थाने से हम लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। अस्पताल से इलाज करा कर हम लोग अपने घर लौट रहे थए। शाम करीब 7:00 बजे हम लोग ईदुल के घर के पास रुके और कहा कि आपकी वजह से आज हम लोगों की जान चली जाती। यह सुनते ही ईदुल अंसारी उसका भाई रेयाजुल अंसारी और नइमुल अंसारी मुझसे उलझ गए और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच ईदुल का बेटा मिनहाज अंसारी, नेयाज अंसारी, रियाज अंसारी चाकू लेकर निकले और चाकू से मारने की धमकी दी। चाकू दिखाते हुए कहा कि उस समय तो बच गए अभी मारेंगे तो सीधा ऊपर चले जाओगे। यह कहते हुए सभी ने मिलकर मुझसे, मेरे भाइयों के साथ मौजूद लोगों के साथ मारपीट और धक्का मुक्की की। इस दौरान रियाज अंसारी ने जान मारने के नियत से मुझ पर चाकू से प्रहार किया। लेकिन ग्रामीणों ने पकड़ लिया व उसे घर के अंदर ले गए। पूरी घटना ईदुल अंसारी के घर में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद है इसकी जांच भी की जा सकती है। इनका उग्र रूप देखकर हम लोग वहां से अपनी जान बचाकर निकल गए। यह बताना आवश्यक है कि मुझ पर वह मेरे भाइयों पर हुए जानलेवा हमला करवाने के पीछे ईदुल अंसारी का ही षड्यंत्र है। सभी हमला करने वाले लोगों के खिलाफ पिठोरिया थाना व कांके थाने में पहले से ही मामला दर्ज है।