3 जून को मिशन लाइफ के तहत साईकिल रैली, तैयारियां पूरी
मोरहाबादी शहीद पार्क स्थित बापू वाटिका से शुरू होगी रैली
रांची। मिशन लाइफ (Mission LiFE) के तहत 3 जून को प्रातः 6 बजे से 9 बजे के बीच रांची में आयोजित साईकिल रैली की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने रांची वासियों से अनुरोध किया है कि मिशन लाइफ का सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु मोरहाबादी मैदान में आए। साईकिल रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं स्वच्छ पर्यावरण व उत्तम जीवनशैली अपनाने का संकल्प लें। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि साईकिल रैली में भाग लेने हेतु 1000 से अधिक प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जा रहा है। अब तक लगभग 800 प्रतिभागियों का पंजीकरण हो चुका है। सभी प्रतिभागी प्रातः 5.30 बजे तक मोरहाबादी शहीद पार्क स्थित बापू वाटिका के समीप जमा होंगे। प्रतिभागियों को आयोजक वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा टीशर्ट, प्रशस्ति-पत्र और मोमेंटो दिया जाएगा। जिनके पास साईकिल उपलब्ध नहीं हैं, उनके लिए 250 साईकिल की व्यवस्था स्थल पर किया गया है। इसके अतिरिक्त सभी प्रतिभागियों को पलाश सभागार परिसर में जलपान की व्यवस्था भी होगी एवं साईकिल रैली मार्ग पर पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी। साईकिल रैली के आगे और पीछे एंबुलेंस की सुविधा व ट्रैफिक नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक (ट्रैफिक) और जिला मजिस्ट्रेट द्वारा सारी व्यवस्था कर दी गयी है।