+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, October 29, 2025
News

नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल की चपेट में आने से CRPF जवान घायल | एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया | वेदांता हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। जमशेदपुर के पश्चिमी सिंहभूम के कोल्हान जंगल में नक्सलियों की ओर से लगाए स्पाइक होल के चपेट में आने से सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर परविंदर कुमार घायल हो गए। घायल जवान को एयरलिफ्ट कर वेदांता अस्पताल रांची ले जाया गया है। जहां जवान का इलाज चल रहा है। घायल जवान की पैर में चोट लगी हैं। पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान कई स्पाइक होल को नष्ट कर दिया। बता दें कि सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर हाथीबुरू सीआरपीएफ कैम्प से सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। पुलिस और सीआरपीएफ जवानों के सर्च ऑपरेशन के दौरान पिछले दिनों इस क्षेत्र में स्पाईक होल मिले थे। पश्चिमी सिंहभूम में पिछले 15 दिनों से नक्सलियों के विरुद्ध ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। वहीं घने जंगलों में छिपे नक्सली स्पाइक होल्स के सहारे अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। स्पाइक होल्स के सहारे नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Leave a Response