कांवड़ियों के वेश में आए अपराधियों ने मंदिर के पास गैंगस्टर अमरनाथ की गोली मारकर हत्या कर दी
गैंगस्टर के खिलाफ विभिन्न थानों में 30 से 40 आपराधिक मुकदमें दर्ज
रांची। झारखंड के दुमका जिला स्थित बासुकीनाथ मंदिर में दर्शन करने आए गैंगस्टर अमरनाथ सिंह का अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दिया। पुलिस के मुताबिक, जमशेदपुर में कृष्णानगर के रहने वाला अमरनाथ गैंगस्टर है, जिन पर विभिन्न थानों में 30 से 40 आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह अपने परिवार के साथ गुरुवार देर रात प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में कांवड़ के साथ दर्शन करने पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि जरमुंडी थाना क्षेत्र में बासुकीनाथ नंदी चौक के पास चाय की दुकान के बाहर हमलावर कांवड़ियों के वेश में खड़े थे। जैसे ही अमरनाथ उनको दिखे उन्होंने झोले से पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी और फरार हो गए।पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से करीब 6 खाली कारतूस पाए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
परिवार के साथ श्रावण के पवित्र महीने में दर्शन को आए थे
अमरनाथ सिंह अपने परिवार के साथ श्रावण के पवित्र महीने में दर्शन करने के लिए दुमका के बासुकीनाथ मंदिर गए थे, तभी बंदूकधारियों ने उन्हें नजदीक से गोली मार दी। दुमका के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंबर लाकड़ा ने कहा, यह घटना रात करीब 12.45 बजे नंदी चौक के पास हुई। सिंह के खिलाफ लगभग 30-40 आपराधिक मामले लंबित थे, जिनमें से अधिकांश जमशेदपुर में दर्ज थे। बंदूकधारियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। यह घटना गिरोह की प्रतिद्वंद्विता का नतीजा है।