

रांची। पलामू जिले में आज 5 हजार युवाओं को नौकरी का ऑफर लेटर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने हाथों से देंगे। इस दौरान कई मंत्री भी शामिल रहेंगे। सीएम के पलामू आने को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। पलामू के पुलिस स्टेडियम में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। दुमका से हेलिकॉप्टर से उड़ान भरकर सीएम चियांकि हवाई एयरपोर्ट पर 12 बजकरर 50 मिनट पर पहुंचेंगे। वहां, से सड़क मार्ग से होते हुए 1 बजकर 10 मिनट पर पुलिस स्टेडियम में उनका आगमन होगा। शाम में वो रांची लौट जाएंगे। मंगलवार को पलामू में प्रमंडलस्तरीय रोजगार सह ऑफर लेटर वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जोबा मांझी, मंत्री सत्यानंद भोक्ता और मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद रहेंगे। इस समारोह में उन युवाओं को ऑफर लेटर दिया जा रहा है, जिन्होंने सारथी योजना के तहत और आईटीआई से प्रशिक्षण लिया है।
सुरक्षा के लिए 3100 जवानों को लगाया गया
आयोजन स्थल की सुरक्षा के लिए 3100 जवानों को लगाया गया है, जबकि चार डीएसपी और 150 सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। इस आयोजन में लगभग 8 हजार लोग भाग लेंगे। समारोह में मुख्यमंत्री के साथ मंत्री आलमगीर आलम, मिथिलेश ठाकुर, जोबा मांझी, सत्यानंद भोक्ता, बादल पत्रलेख शामिल होंगे।