पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त पदक सौंपे
मुख्यमंत्री ने कहा-आजादी के लिए हमारे पुरखों ने बड़ी कीमत चुकाई
रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहबादी मैदान में सुबह 9.05 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया। तिरंगा फहराने के पहले सीएम ने सुरक्षा बलों के परेड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य के 44 पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को उनकी उत्कृष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की ओर से प्रदत्त पदक भी सौंपे। समारोह में हजारों लोग मौजूद रहे। झारखंड की जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा शहीदों को नमन करते हुए कहा कि आजादी के लिए हमारे पुरखों ने बड़ी कीमत चुकाई। सीएम ने इस मौके पर राज्य सरकार की ओर से गरीबों, बेरोजगारों, आदिवासियों, महिलाओं और पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए सरकार की ओर से किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीनों के भीतर राज्य में 38 हजार रिक्त पदों पर नियुक्तियों की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के लिए लगातार नए अवसर पैदा कर रही है। 36 हजार नौकरियों के लिए विज्ञापन निकाले जा चुके हैं। दो हजार अन्य नियुक्तियों के विज्ञापन भी जल्द जारी किए जाएंगे। सोरेन ने राज्यकर्मियों के लिए लागू की गई पुरानी पेंशन योजना का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि हर वर्ग को उसका वाजिब अधिकार हासिल हो।
राज्य में 35 लाख जरूरतमंदों को पेंशन दी जा रही
उन्होंने कहा कि राज्य में 35 लाख जरूरतमंदों को पेंशन दी जा रही है। झारखंड आंदोलनकारियों की पहचान कर पेंशन और सम्मान की मुहिम चलाई जा रही है। गरीब बच्चे आज विदेश में शिक्षा ले रहे हैं। लाखों जरूरतमंदों के द्वार तक सरकार पहुंची है। कई क्षेत्रों में पहली बार सरकार पहुंची है। हमने जनता के वादे को गंभीरता से निभाने का प्रयास किया है। योजनाओं से आम नागरिकों को जोड़ा गया है। 2021 और 2022 में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से हमें बेहतर परिणाम मिले हैं। इस वर्ष भी इस कार्यक्रम के तहत सरकार गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुनेगी और उनका समाधान करेगी।
सरकार 24 घंटे काम कर रही
सीएम ने कहा कि झारखंड की अस्मिता और पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए सरकार विकास की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास कर रही है। राज्यवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए 24 घंटे काम कर रही है। विकास की यात्रा में सबको साथ लेकर आगे बढ़ने का प्रयास हो रहा है।
केंद्र सरकार से सहायता नहीं मिली
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजनान्तर्गत 1000 करोड़ से लगभग 2000 KM पथों के निर्माण का लक्ष्य है। अब तक 30 योजनाएं पूरी की जा चुकी है जिसमें 93 KM पथ का निर्माण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत 70 पुल निर्माण का लक्ष्य है ।
यद्यपि हमें केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहायता नहीं मिली, फिर भी राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना तथा झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना के माध्यम से किसानों को हर संभव सहायता पहुँचाने का प्रयास किया गया।
सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी रही
खुशहाल किसान खुशहाल झारखण्ड के संकल्प के लिए सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए 88 योजनाएं चलाई जा रही है। पिछले वर्ष सुखाड़ की चुनौतियाँ हमारे सामने थी, इस कठिन समय में हमारी सरकार हर कदम पर किसानों के साथ खड़ी रही।
नियुक्तियों में झारखंड के लोगों को उचित हक मिले
युवाओं के भविष्य को सुरक्षित करने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए झारखण्ड प्रतियोगी परीक्षा विधेयक, 2023 विधान सभा से पारित कराया गया है। सरकार प्रयास कर रही है कि नियुक्तियों में झारखण्ड के लोगों को उचित हक मिले। वर्ष 2021 एवं वर्ष 2022 में आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के आयोजन से हमें उत्साहवर्द्धक परिणाम मिले हैं। इसे आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी ‘आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का संचालन किया जायेगा।
अबुआ आवास योजना शुरू किया जाएगा
हमने राज्य के लोगों से वादा किया था कि सभी को 3 कमरे का आवास उपलब्ध करवाएंगे।इसके तहत अबुआ आवास योजना शुरू किया जाएगा। आगामी 2 वर्ष में लगभग 15 हजार करोड़ से ज्यादा खर्च कर राज्य सरकार अपनी निधि से जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध करवाएगी।
जनता के सहयोग से सशक्त झारखण्ड का निर्माण करेंगे
सरकार ने संकल्प लिया है कि राज्य की जनता के सहयोग से एक सशक्त झारखण्ड का निर्माण करेंगे। जनभावना और जन-भागीदारी के साथ हमारी सरकार एक ऐसी व्यवस्था को आकार देने के लिए प्रयासरत है जहाँ गरीब, वंचित, मजदूर, किसान, आदिवासी, पिछड़े, दलित सबको उनका अधिकार मिल सके।