रांची। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन पर मंगलवार को ईडी ऑफिस मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं जाएंगे। क्योंकि वे बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से दुमका के लिए उड़ान भरेंगे। मंगलवार को दिन के 12 बजे मुख्यमंत्री झारखंड की उप राजधानी दुमका जाएंगे। मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन प्रवर्तन निदेशालय के सवालों का सामना नहीं करेंगे। ईडी ने सीएम को छठा समन जारी करते हुए मंगलवार को दिन के 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी इसे लेकर अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर चुकी है। सीएम हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी के छठे समन पर मंगलवार को उपस्थित होना है, लेकिन वो उपस्थिति नहीं हो पाएंगे। सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम दुमका और जामताड़ा में निर्धारित है। दोनों जगहों पर उन्हें सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होना है। बता दें कि रांची में जमीन घोटाले में ईडी पांच बार पूर्व में भी सीएम हेमंत सोरेन को समन भेज चुकी है, हालांकि अबतक किसी भी समन पर वह एजेंसी के समक्ष उपस्थित नहीं हुए हैं।
एक हजार करोड़ को योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आज दुमका दौरा है। वो यहां आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीएम लगभग एक हजार करोड़ को योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।