+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
News

आर्चबिशप हाउस परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए | राज्यवासियों को क्रिसमस पर्व की दी बधाई

Share the post

रांची। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पुरुलिया रोड स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचकर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात कर उन्हें क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस परिसर में बालक प्रभु यीशु के दर्शन किए। मौके पर आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो ने भी मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को क्रिसमस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि क्रिसमस का पर्व हमसभी के लिए बहुत उत्साह, उमंग और खुशी का पर्व होता है। मैं क्रिसमस पर्व के मौके पर पूरे झारखंड वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं एवं प्रभु यीशु से राज्यवासियों के लिए अमन-चैन तथा सुख, समृद्धि की कामना करता हूं। इस अवसर पर आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो, सहायक धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, फादर मुकुल कुल्लू, फादर असित टोप्पो, फादर अजीत कुमार खेस, फादर सहदेव प्रजापति, फादर सुशील बेक सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Response