+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

नेशनल शूटर तारा शाहदेव मामला: आज सीबीआई फैसला सुनाएगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची।  झारखंड की नेशनल राइफल शूटर तारा शाहदेव के धर्म परिवर्तन, यौन उत्पीड़न और दहेज प्रताड़ना से संबंधित मामले में रांची स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में आज यानि 30 सितंबर को फैसला सुनाएगी। सीबीआई ने इस मामले की जांच वर्ष 2015 में शुरू की थी। आठ साल पुराने मामले में आरोपी रंजीत कोहली, उनकी मां कौशल्या रानी और हाई कोर्ट के बर्खास्त रजिस्ट्रार मुश्ताक अहमद की किस्मत का फैसला शनिवार को होगा। इससे पहले 23 सितंबर 2023 को दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा लिया था। 8 साल तक चली सुनवाई के दौरान आरोपों को सिद्ध करने के लिए सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ 26 गवाह और साक्ष्य पेश किए। वहीं, आरोपियों ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए 4 गवाह पेश किए थे।

सीबीआई ने इस मामले की जांच वर्ष 2015 में शुरू की थी

सीबीआई ने इस मामले की जांच वर्ष 2015 में शुरू की थी। झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने 2015 में टेकओवर किया था। जांच पूरी होने के बाद सीबीआई ने 2017 में रंजीत उर्फ रकीबुल, उसकी मां कौशल रानी और झारखंड उच्च न्यायालय के तत्कालीन रजिस्ट्रार (सतर्कता) मुश्ताक अहमद के खिलाफ चार्जशीट फाइल की गई थी। आरोपियों के खिलाफ 2 जुलाई 2018 को आरोप गठित किया गया था। इसके बाद से तीनों लगातार ट्रायल फेस कर रहे थे।

Leave a Response