+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, August 28, 2025
News

महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो को पिकअप वैन से कुचलने वाला पशु कारोबारी राजू कुरैशी पुलिस के हत्थे चढ़ा

Share the post

रांची! हटिया तुपुदाना ओपी की महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो की हत्या के फरार आरोपी राजू कुरैशी को कांटाटोली से रांची पुलिस ने गिरफ्तार किया . पशु कारोबारी राजू कुरैशी कांटाटोली के ही कुरैशी मुहल्ला का रहनेवाला है. उसके खिलाफ कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी था. 20 जुलाई 2022 को तुपुदाना ओपी में पोस्टेड दारोगा संध्या टोपनो हुलहूंडू के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थीं, इसी दौरान पशुओं से लदे पिकअप वैन लेकर जा रहे चालक को जब संध्या ने रुकने को कहा, तो वह धक्का मारते हुए भागने लगा. करीब सौ मीटर तक उसने वाहन से दारोगा संध्या को घसीटा था. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि पिकअप वैन राजू कुरैशी चला रहा था. जांच के दौरान हटिया डीएसपी की सुपरविजन रिपोर्ट और सिटी एसपी की रिपोर्ट में भी उसे दोषी पाया गया था. इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने राजू कुरैशी की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था. उस समय से आरोपी राजू फरार चल रहा था. इसके बाद तुपुदाना पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट लिया था।

Leave a Response