+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

रांची के जीडी गोयनका स्कूल से 1 करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपए कैश बरामद | चुनाव को प्रभावित करने के लिए था पैसा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। रांची पुलिस को बुधवार को बड़ी सफलता मिली है। जी डी गोयनका स्कूल से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपए नगद बरामद किया गया है। रांची पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए यह रकम बरामद की गई। बरामद पैसे झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए रखा गया था। रांची पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में यह बताया गया है कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के स्वतंत्र निष्पक्ष एवं भयमुक्त संपन्न कराए जाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान रांची के एसएसपी को यह सूचना मिली कि नामकुम थाना क्षेत्र स्थित निजी स्कूल परिसर में चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने और मतदान में धन-बल का प्रयोग करने के उद्देश्य से भारी मात्रा में नकद पैसे छुपा कर रखे गए हैं, जो आदर्श अंचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। सूचना के आधार पर सत्यापन की कार्रवाई करने के बाद रांची के रूरल एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के नेटवर्क में एक टीम का गठन कर स्कूल में छापेमारी की गई। जिस दौरान स्कूल में छापेमारी की गई उस दौरान स्कूल के अध्यक्ष मदन सिंह भी उपस्थित रहे। मामले को लेकर रांची के नामकुम थाना में कांड संख्या 419/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बुधवार की सुबह पांच बजे ही स्कूल की घेराबंदी कर कमरों की तलाशी शुरू की. 20 से 25 कमरों की तलाशी के बाद स्कूल के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित वाइस प्रिंसिपल के कार्यालय से पैसे बरामद किए गए। इस छापेमारी को लेकर रांची के सीनियर एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्कलू से एक करोड़ 14 लाख 99 हजार रुपये कैश बरामद हुए हैं। ये पैसे विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले थे। इस मामले में स्कूल संचालक से पूछताछ की जा रही है।

स्कूल कैंपस से 3 से 4 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया गया

बुधवार के सुबह 5 बजे के करीब 10 से 12 वाहनों में सवार होकर कई पुलिस अधिकारियों सहित 100 की संख्या में जवान स्कूल पहुंचे। दीपावली को लेकर स्कूल बुधवार को बंद था, ऐसे में अंदर जो सफाईकर्मी थे उनसे गेट खुलवाया गया। 2 घंटे तक पुलिस की टीम ग्राउंड फ्लोर से लेकर सेकंड फ्लोर तक के कमरों को खंगालती रही लेकिन कोई सफलता हाथ ना लगी। इस दौरान वाइस प्रिंसिपल के कमरे में ताला बंद देखकर पुलिसकर्मियों को शक हुआ, जिसके बाद स्कूल के मालिक को मौके पर बुलाया गया और वाइस प्रिंसिपल के कमरे को खुलवाया गया। पुलिस के द्वारा जब कमरे की तलाशी ली गई तो एक अटैची में रखे एक करोड़ 40 लाख 99 हजार रुपये बरामद किए गए। स्कूल कैंपस से 3 से 4 बोतल अवैध शराब भी बरामद किया गया।

Leave a Response